|
धोनी दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में शामिल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के धुंआधार बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी अपने आक्रामक खेल के बूते वनडे क्रिकेट के दुनिया के दस बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शामिल हो गए हैं. धोनी ने लाहौर वनडे में सिर्फ़ 42 गेंदों पर 72 रन की धमाकेदार पारी खेलकर आईसीसी टॉप टेन रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है. टीम के विकेटकीपर धोनी टॉप टेन की सूची में आठवें नंबर पर हैं जबकि भारत के सचिन तेंदुलकर फॉर्म में लौटने के बाद अब दसवें नंबर पर आ गए हैं. धोनी ने सिर्फ़ 33 एकदिवसीय मैचों में एक हज़ार रन बनाए हैं और उनका औसतन लगभग 50 रन का है. आईसीसी की वनडे क्रिकेट के दस सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पाँच बल्लेबाज़ हैं.
इनमें से चार बल्लेबाज़ तो शीर्ष पर हैं यानी पहले नंबर से लेकर चौथे नंबर के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया के हैं. ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट इस सूची में सबसे ऊपर हैं, उनके बाद हैं कप्तान रिकी पॉन्टिंग, एंड्र साइमंड्स और माइकल क्लार्क. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी सातवें नंबर पर हैं. आईसीसी की वनडे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों की सूची में पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीमों का कोई खिलाड़ी नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज़ों के बाद पाँचवे नंबर पर हैं श्रीलंका के कुमार संगकारा. वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल नौवें नंबर पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के ग्रैम स्मिथ छठे नंबर पर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें धोनी ने पारी माता-पिता के नाम की05 अप्रैल, 2005 | खेल धोनी के धमाके से बनी जीत की तिकड़ी31 अक्तूबर, 2005 | खेल दक्षिण अफ़्रीकी कैंप में धोनी का हौआ13 नवंबर, 2005 | खेल धोनी के धुआँधार शतक से पारी संभली23 जनवरी, 2006 | खेल धोनी ने किया धमाका, भारत 2-1 से आगे13 फ़रवरी, 2006 | खेल युवराज, धोनी की बदौलत भारत जीता04 सितंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||