BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 जनवरी, 2006 को 10:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धोनी के धुआँधार शतक से पारी संभली
महेंद्र सिंह धोनी
धोनी ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की और केवल 93 गेंदों मे शतक पूरा किया
फ़ैसलाबाद टेस्ट के तीसरे दिन महेंद्र सिंह धोनी ने धुआँधार शतक लगाकर और इरफ़ान पठान के साथ मिलकर भारत की एक समय कमज़ोर हो चुकी पारी को संभाल लिया है.

तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने पाँच विकेट पर 441 रन बना लिए हैं और वह पाकिस्तान की पहली पारी के स्कोर से 147 रन पीछे है.

धोनी 116 और पठान 49 रन पर खेल रहे हैं. दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 160 रन जोड़े हैं.

धोनी ने अभी तक 14 चौके और चार छक्के जबकि पठान ने चार चौके और एक छक्का लगाया है.

वैसे तीसरे दिन भारत ने लंच के बाद एक-के-बाद-एक चार विकेट गँवा दिए थे जिससे पारी एकाएक लड़खड़ा गई.

लेकिन फिर महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाज़ों को जमकर धुना और केवल 93 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जिसमें 12 चौके और चार छक्के थे.

धोनी और इरफ़ान पठान ने मिलकर भारत के ऊपर से फ़ॉलोऑन का ख़तरा भी टाल दिया है.

आख़िरी विकेट सचिन तेंदुलकर का गिरा था जिसके साथ ही भारत का स्कोर हो गया पाँच विकेट पर 281 रन. तब भारत को फ़ॉलोऑन का संकट टालने के लिए और 107 रन बनाने थे.

द्रविड़ का शतक

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में लगातार दूसरी पारी में शतक लगाया

तीसरे दिन कप्तान राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने एक ज़िम्मेदार पारी खेलते हुए लंच का खेल होने तक भारत को एक मज़बूत स्कोर तक पहुँचाया.

लंच के बाद कप्तान द्रविड़ ने बतौर ओपनर लगातार दूसरा शतक लगाया.

लेकिन लक्ष्मण शतक से पीछे रह गए और 90 रन के स्कोर पर दानिश कनेरिया की गेंद पर कामरान अकमल के हाथों लपके गए.

फिर सचिन खेलने आए लेकिन इसके बाद रन लेने की कोशिश करते समय 103 के स्कोर पर राहुल द्रविड़ को इमरान फ़रहत ने रन आउट कर दिया.

इसके बाद मैदान में आए युवराज सिंह लेकिन चार रन के निजी स्कोर पर उन्होंने मोहम्मद आसिफ़ की गेंद पर एक लंबा शॉट लगाया और बाउंड्री के क़रीब दानिश कनेरिया के हाथों कैच आउट हो गए.

अभी सचिन से उम्मीदें बची हुई थीं लेकिन अभी उन्होंने 14 रन ही जोड़े थे कि शोएब अख़्तर की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिए गए.

वीरेंदर सहवाग का विकेट भारत ने दूसरे दिन के खेल के दौरान ही गँवा दिया था. उन्होंने 31 रन बनाए थे.

दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक द्रविड़ और लक्ष्मण मैदान में थे और 110 रन बना चुके थे. तीसरे दिन दोनों ने आगे खेलना शुरु किया.

दूसरे दिन ख़राब रोशनी के कारण खेल थोड़ी देर पहले ख़त्म कर दिया गया था.

भारतीय टीमः राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, एमएस धोनी, इरफ़ान पठान, ज़हीर ख़ान, आरपी सिंह, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह.

पाकिस्तानी टीमः इंज़माम उल हक़, सलमान बट्ट, शोएब मलिक, युनुस ख़ान, मोहम्मद युसुफ़, शाहिद आफ़रीदी, कामरान अकमल, शोएब अख़्तर, अब्दुल रज़्ज़ाक, दानिश कनेरिया, मोहम्मद आसिफ़.

वीवीएस लक्ष्मणफ़ैसलाबाद स्कोर कार्ड
फ़ैसलाबाद टेस्ट के तीसरे दिन का स्कोर कार्ड देखने के लिए क्लिक करें.
महेंद्र सिंह धोनीतीसरे दिन का खेल
फ़ैसलाबाद टेस्ट के तीसरे दिन का खेल.
शाहिद आफ़रीदीदूसरे दिन का खेल
फ़ैसलाबाद टेस्ट में दूसरे दिन के खेल की तस्वीरें.
वीरेन्दर सहवाग और आरपी सिंहपहले दिन का खेल
भारत-पाक फ़ैसलाबाद टेस्ट के पहले दिन की तस्वीरें.
राहुल द्रविड़रिकॉर्ड साझेदारी
द्रविड़-सहवाग ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी दर्ज की.
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान-588, भारत-110/1
22 जनवरी, 2006 | खेल
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>