BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 17 जनवरी, 2006 को 22:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय बोर्ड को आईसीसी की चेतावनी
मैल्कम स्पीड
स्पीड ने कहा कि सभी सदस्य देश आईसीसी के फ़ैसले से बँधे हुए हैं
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से अलग अपना कार्यक्रम बनाने की घोषणा पर चेतावनी दी है.

बीसीसीआई ने सोमवार को घोषणा की थी कि भारत इस साल चैम्पियंस ट्रॉफ़ी की मेजबानी करने के बाद इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेगा क्योंकि उसे राजस्व का नुक़सान होता है.

इसके बदले बीसीसीआई ने अक्तूबर 2007 से अगले तीन वर्षों तक ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सिरीज़ खेलने की योजना बनाई है.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैल्कम स्पीड ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर अपनी चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड एकतरफ़ा फ़ैसले ले रहा है जो आईसीसी की नीति के ख़िलाफ़ है.

मैल्कम स्पीड ने कहा, "भारत की चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में न खेलने और उस दौरान ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने को इस संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि वह आईसीसी के भविष्य के कार्यक्रमों से अलग होने को तैयार है."

आईसीसी के कार्यक्रमों के मुताबिक़ सभी 10 टेस्ट खेलने वाले देश पाँच साल के अंदर एक-दूसरे के ख़िलाफ़ एक बार अपने यहाँ और एक बार विरोधी टीम की धरती पर क्रिकेट सिरीज़ खेलेंगे.

मैल्कम स्पीड ने बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह से कहा है कि आईसीसी के भविष्य के कार्यक्रमों पर वर्ष 2004 में ऑकलैंड में सहमति हुई थी और आईसीसी के सभी सदस्य इससे बँधे हुए हैं.

उन्होंने कहा, "कोई भी सदस्य देश अगर एकतरफ़ा फ़ैसला करते हुए आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की सहमति के बिना इसमें कोई फेरबदल करता है, तो इसे नहीं माना जाएगा."

स्पीड ने कहा कि बीसीसीआई के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए वे अपील करना चाहते हैं कि बीसीसीआई अपने किसी भी फ़ैसले या कार्यक्रम में फेरबदल करने से पहले आईसीसी के पहले के फ़ैसलों पर विचार करे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>