BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 जनवरी, 2006 को 12:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्वकप के लिए दावेदारी की जाएगी
शरद पवार
शरद पवार ने विश्वकप की मेज़बानी मिलने की उम्मीद जताई है
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश मिलकर 2011 के विश्वकप के आयोजन के लिए दावेदारी करेंगे.

लाहौर में एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने घोषणा की है कि शारजाह-दुबई के क्रिकेट मैदान एक बार फिर आबाद होंगे.

इसकी शुरुआत पाकिस्तान और भारत के भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए दो एक दिवसीय मैचों के साथ होगी. ये मैच शरजाह, दुबई या आबूधाबी में से कहीं खेले जाएँगे.

ये मैच 18 और 19 अप्रैल को खेले जाएँगे.

शरद पवार ने कहा है कि इन मैचों से जो राशि एकत्रित होगी उसका 75 प्रतिशत हिस्सा पाकिस्तान और 25 प्रतिशत हिस्सा भारत के भूकंप पीड़ितों को भेजा जाएगा.

कई घोषणाएँ

बीसीसीआई के अध्यक्ष पवार ने घोषणा की है कि समूचे दक्षिण एशिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सामने 2011 के विश्व कप के लिए दावेदारी की जाएगी.

दर्शक
भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट को लेकर दर्शकों में ख़ासा उत्साह होता है

उन्होंने बताया कि इस दावेदारी में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश संयुक्त रुप से आयोजक होंगे.

इसके अलावा उन्होंने घोषणा की है कि एशेज़ की तर्ज़ पर भारत और पाकिस्तान हर दो साल में एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

और इन दो सालों के अंतराल के बीच दोनों देश पाँच एकदिवसीय मैच खेलेंगे जो भारत और पाकिस्तान के अलावा किसी जगह पर खेले जाएँगे.

इस किसी और जगह के लिए न्यूजर्सी, कैलिफ़ोर्निया, शारजाह, दुबई और आबूधाबी के नाम सुझाए गए हैं.

इसके अलावा शरद पवार ने घोषणा की है कि चैंपियन्स ट्रॉफ़ी के मैच दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में खेले जाएँगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>