|
एशिया कप अब अगले साल सितंबर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता अगले साल सितंबर में पाकिस्तान में होगी. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की नई दिल्ली में हुई बैठक में यह फ़ैसला हुआ. एसीसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष शरद पवार ने बैठक के बाद पत्रकारों को ये जानकारी दी. पहले एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता अगले महीने पाकिस्तान में होनी थी. लेकिन भारत के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए बीसीसीआई ने इसे टालने का अनुरोध किया था. भारत को छह जनवरी को पाकिस्तान के दौरे पर जाना है जहाँ उसे तीन टेस्ट और पाँच एक दिवसीय मैच खेलने हैं. इसके बाद इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आ रही है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड चाहता था कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे के बाद कुछ आराम करें और फिर इंग्लैंड के साथ घरेलू सिरीज़ में उतरें. जगमोहन डालमिया के पद छोड़ने के बाद एसीसी के नए अध्यक्ष बने शरद पवार ने बताया कि तारीख़ों और कार्यक्रमों की घोषणा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से सलाह के बाद घोषित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में मौजूदा चैम्पियन श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ-साथ संयुक्त अरब अमीरात और ओमान की टीमें हिस्सा लेंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||