|
दक्षिण अफ़्रीका हारा, ऑस्ट्रेलिया को बढ़त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबोर्न क्रिकेट टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका को 184 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. दूसरे टेस्ट के आख़िरी दिन दक्षिण अफ़्रीका की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ़ 181 रनों पर आउट हो गई. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने उसे जीत के लिए 366 रनों का लक्ष्य दिया था. दक्षिण अफ़्रीका की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वॉर्न ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए. ग्लेन मैकग्रॉ को तीन विकेट मिले. जबकि एंड्रयू साइमंड्स ने दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 355 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में उसने सात विकेट पर 321 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित कर दी थी. दक्षिण अफ़्रीका ने पहली पारी में 311 और दूसरी पारी में 181 रन ही बनाए.
ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर सिर्फ़ 44 रनों की बढ़त मिली थी और उसने दूसरी पारी में 321 रन पर पारी समाप्त घोषित कर दक्षिण अफ़्रीका के सामने 366 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ी और बड़े लक्ष्य के दबाव में दक्षिण अफ़्रीका की पारी सिर्फ़ 181 रनों पर ही सिमट गई. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से दूसरी पारी में शॉन पोलक ने सर्वाधिक 67 रन बनाए और नाबाद रहे. इसके अलावा ऐशवेल प्रिंस ने 26 और कप्तान ग्रैम स्मिथ ने 25 रन बनाए. निकी बोए ने 13 रनों का योगदान किया. बाक़ी के बल्लेबाज़ों का स्कोर दोहरे अंक में भी नहीं पहुँच पाए. अच्छी पारी पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाली माइक हुसी को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. दोनों देशों के बीच तीसरा और आख़िरी टेस्ट दो जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.
इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन शतक लगे. पहली पारी में कप्तान रिकी पोंटिंग ने 117 और माइक हुसी ने 122 रन बनाकर अपनी टीम को संकट से उबारा तो दूसरी पारी में मैथ्यू हेडेन ने 137 रनों की धमाकेदार पारी खेली. हेडेन ने पहली पारी में भी 65 रनों का योगदान दिया जबकि दूसरी पारी में एंड्रयू साइमंड्स ने 72 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से दोनों पारियों में कोई शतक तो नहीं लगा लेकिन पहली पारी में हर्शेल गिब्स दुर्भाग्यशाली रहे और 94 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा पहली पारी में एबी डी वेलियर्स ने भी 61 रनों की अच्छी पारी खेली. दूसरी पारी में तो शॉन पोलक (67) को छोड़कर कोई भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस टेस्ट में शेन वॉर्न ने सबसे ज़्यादा छह विकेट लिए. साइमंड्स ने पाँच और मैकग्रॉ ने चार विकेट लिए. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से एंड्रयू नेल ने छह, पोलक ने चार और एंटिनी ने तीन विकेट लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें अब्दुल रज़्ज़ाक़ बीमार, अस्पताल में भर्ती29 दिसंबर, 2005 | खेल खिलाड़ी ही नहीं, दाढ़ी भी नंबर वन29 दिसंबर, 2005 | खेल पाक दौरे से पहले गांगुली रणजी में खेलेंगे28 दिसंबर, 2005 | खेल मीडिया दिग्गज केरी पैकर का निधन27 दिसंबर, 2005 | खेल आठ हज़ार वीज़ा देगा पाकिस्तान26 दिसंबर, 2005 | खेल 'गांगुली के रणजी में न खेलने पर विवाद'26 दिसंबर, 2005 | खेल गांगुली खुश, समर्थकों में भी खुशी 25 दिसंबर, 2005 | खेल भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञ पाकिस्तान पहुँचे25 दिसंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||