|
खिलाड़ी ही नहीं, दाढ़ी भी नंबर वन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू फ़्लिंटफ़ के लिए पिछला कुछ समय उपलब्धियों भरा रहा है. उन्हें संयुक्त रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना गया. ऐशेज़ सिरीज़ के लिए आस्ट्रेलिया के शेन वार्न के साथ फ़्लिंटफ़ संयुक्त रुप से मैन ऑफ द सिरीज़ रहे. लेकिन मैदान पर ही नहीं फ़्लिंटफ़ इस साल मैदान के बाहर भी छाए हुए हैं. क्रिकेट से जुड़े पुरस्कारों के अलावा अब साल के अंत में उन्हें एक और ख़िताब से नवाज़ा गया है- वर्ष 2005 के लिए बियर्ड ऑफ़ द ईयर यानी सर्वश्रेष्ठ दाढ़ी का ख़िताब. इस दौड़ में दूसरे नंबर पर रहे जाने माने निर्देशक पीटर जैक्सन. ये पुरस्कार बियर्ड लिबरेशन फ़्रंट ने दिया है. ये दाढ़ी रखने वालों का संगठन है. बियर्ड लिबरेशन फ़्रंट से जुड़े कीथ फ़लेट ने कहा, “ आमतौर पर क्रिकेट खिलाड़ी पहले दाढ़ी नहीं रखते थे, अगर कोई खिलाड़ी हल्की दाढ़ी के साथ भी मैदान पर उतरता था तो उसे शेव करने के लिए वापस भेज दिया जाता था.” 2004 में भी एंड्रयू फ़्लिंटफ़ को सर्वश्रेष्ठ दाढ़ी का पुरस्कार दिया गया था लेकिन संयुक्त रुप से. लेकिन आयोजकों ने कहा कि इस साल तो फ़्लिंटफ़ अकेले ही इस पुरस्कार के हक़दार थे. | इससे जुड़ी ख़बरें वनडे रैंकिंग में भारत सातवें स्थान पर ही08 नवंबर, 2005 | खेल मैकग्रॉ शीर्ष पर, फ़्लिंटफ़ टॉप ऑलराउंडर19 अक्तूबर, 2005 | खेल ऐशेज़ जीतने का ज़ोरदार जश्न13 सितंबर, 2005 | खेल इंग्लैंड ने 18 साल बाद जीता ऐशेज़12 सितंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||