|
अब्दुल रज़्ज़ाक़ बीमार, अस्पताल में भर्ती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के ऑल राउंडर अब्दुल रज़्ज़ाक़ को छाती में इन्फ़ेक्शन की शिकायत के बाद कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे शायद भारत के ख़िलाफ़ 14 जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएँगे. अब्दुल रज़्ज़ाक़ भारत के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में खेलने की कम संभावना से निराश हैं. उन्होंने कहा, "भारत के दौरे से पहले यह मेरे लिए बड़ा झटका है. मैं अपने को काफ़ी कमज़ोर महसूस कर रहा हूँ और डॉक्टरों का कहना है कि मेरे मैदान पर उतरने में समय लग सकता है." हालाँकि रज़्ज़ाक ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि वे पहले टेस्ट के पहले तक पूरी तरह फ़िट हो जाने की कोशिश करेंगे. हाल ही इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में अब्दुल रज़्ज़ाक़ नहीं खेल पाए थे. लेकिन एक दिवसीय मैचों में वे मैदान में उतरे थे. कार्यक्रम भारतीय टीम पाँच जनवरी को पाकिस्तान पहुँच रही है. भारत को पाकिस्तान दौरे में तीन टेस्ट मैच और पाँच एक दिवसीय मैच खेलने हैं. पहले टेस्ट मैच होंगे और बाद में वनडे मैच. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पहले दो एक दिवसीय मैचों के स्थान में फेरबदल करने पर विचार कर रहा है. अगर ऐसा हुआ तो छह फरवरी को पहला एक दिवसीय मैच पेशावर की जगह रावलपिंडी में खेला जाएगा. जबकि दूसरा एक दिवसीय मैच तीन दिन बाद पेशावर में खेला जाएगा. पीसीबी के प्रवक्ता ने बताया, "फरवरी के पहले सप्ताह में दस दिनों तक चलने वाला मुहर्रम शुरू हो रहा है. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि आठ फरवरी को इस्लामाबाद और रावलपिंडी के आसपास अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता पड़ेगी." पीसीबी प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय टीम को अच्छी श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था दी जाएगी और वे भारत दौरे के समय सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता नहीं कर सकते. इस समय भारतीय सुरक्षा अधिकारियों का एक दल मैचों के स्थानों पर सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लेने के लिए पाकिस्तान दौरे पर है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक दौरे से पहले गांगुली रणजी में खेलेंगे28 दिसंबर, 2005 | खेल मीडिया दिग्गज केरी पैकर का निधन27 दिसंबर, 2005 | खेल आठ हज़ार वीज़ा देगा पाकिस्तान26 दिसंबर, 2005 | खेल 'गांगुली के रणजी में न खेलने पर विवाद'26 दिसंबर, 2005 | खेल गांगुली खुश, समर्थकों में भी खुशी 25 दिसंबर, 2005 | खेल भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञ पाकिस्तान पहुँचे25 दिसंबर, 2005 | खेल सौरभ की वापसी, ज़हीर-पार्थिव भी लौटे24 दिसंबर, 2005 | खेल नाइकी सजाएगी भारतीय टीम को23 दिसंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||