BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 26 दिसंबर, 2005 को 20:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आठ हज़ार वीज़ा देगा पाकिस्तान
भारत-पाकिस्तान मैच में खूब रोमांच रहता है
अगले महीने भारत और पाकिस्तान के बीच पाकिस्तान की धरती पर शुरू हो रही क्रिकेट सिरीज़ देखने की इच्छा रखने वाले भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी ख़बर है.

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि क़रीब आठ हज़ार भारतीय दर्शकों को वीज़ा देने की तैयारी चल रही है.

भारतीय टीम छह जनवरी को पाकिस्तान पहुँचेगी जहाँ उसे तीन टेस्ट और पाँच एक दिवसीय मैच खेलने हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का रोमांच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहना चाहते हैं.

पिछले साल जब भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था, उस समय भी बड़ी संख्या में लोगों को वीज़ा दिया गया था और भारत का पाकिस्तान दौरा सफल रहा था.

सोमवार को राजधानी इस्लमाबाद में वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता पाकिस्तान के गृह सचिव सईद कमाल शाह ने की. बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान भी मौजूद थे.

बैठक के बाद कमाल शाह ने बताया कि हर टेस्ट मैच के लिए आठ दिनों का वीज़ा जारी किया जाएगा जबकि हर वनडे मैच के लिए यह अवधि तीन दिनों के लिए होगी.

उन्होंने बताया कि पत्रकारों, प्रसारकों, विज्ञापन एजेंटों और कैमरामैन के लिए वीज़ा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के माध्यम से मिलेगा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन लोगों के वीज़ा के लिए गृह मंत्रालय को सिरीज़ शुरू होने के 10 दिन पहले अनुरोध भेजेगा.

गृह सचिव कमाल शाह ने बताया कि स्थानीय और भारतीय दर्शकों के लिए टिकट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इंटरनेट के माध्यम से बेचेगा. भारतीय दर्शकों को वीज़ा हासिल करने के लिए इन टिकटों का प्रिंट आउट पेश करना होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>