|
आठ हज़ार वीज़ा देगा पाकिस्तान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगले महीने भारत और पाकिस्तान के बीच पाकिस्तान की धरती पर शुरू हो रही क्रिकेट सिरीज़ देखने की इच्छा रखने वाले भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी ख़बर है. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि क़रीब आठ हज़ार भारतीय दर्शकों को वीज़ा देने की तैयारी चल रही है. भारतीय टीम छह जनवरी को पाकिस्तान पहुँचेगी जहाँ उसे तीन टेस्ट और पाँच एक दिवसीय मैच खेलने हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का रोमांच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहना चाहते हैं. पिछले साल जब भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था, उस समय भी बड़ी संख्या में लोगों को वीज़ा दिया गया था और भारत का पाकिस्तान दौरा सफल रहा था. सोमवार को राजधानी इस्लमाबाद में वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता पाकिस्तान के गृह सचिव सईद कमाल शाह ने की. बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान भी मौजूद थे. बैठक के बाद कमाल शाह ने बताया कि हर टेस्ट मैच के लिए आठ दिनों का वीज़ा जारी किया जाएगा जबकि हर वनडे मैच के लिए यह अवधि तीन दिनों के लिए होगी. उन्होंने बताया कि पत्रकारों, प्रसारकों, विज्ञापन एजेंटों और कैमरामैन के लिए वीज़ा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के माध्यम से मिलेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन लोगों के वीज़ा के लिए गृह मंत्रालय को सिरीज़ शुरू होने के 10 दिन पहले अनुरोध भेजेगा. गृह सचिव कमाल शाह ने बताया कि स्थानीय और भारतीय दर्शकों के लिए टिकट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इंटरनेट के माध्यम से बेचेगा. भारतीय दर्शकों को वीज़ा हासिल करने के लिए इन टिकटों का प्रिंट आउट पेश करना होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें गांगुली खुश, समर्थकों में भी खुशी 25 दिसंबर, 2005 | खेल भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञ पाकिस्तान पहुँचे25 दिसंबर, 2005 | खेल सौरभ की वापसी, ज़हीर-पार्थिव भी लौटे24 दिसंबर, 2005 | खेल नाइकी सजाएगी भारतीय टीम को23 दिसंबर, 2005 | खेल भारत ने टेस्ट और सिरीज़ जीती22 दिसंबर, 2005 | खेल सौरभ गांगुली के समर्थन में प्रदर्शन15 दिसंबर, 2005 | खेल अगली दो सिरीज़ में द्रविड़ ही कप्तान होंगे14 दिसंबर, 2005 | खेल भारत ने टेस्ट जीता, कुंबले के 10 विकेट 14 दिसंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||