|
मीडिया दिग्गज केरी पैकर का निधन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने मीडिया दिग्गज और वहाँ के सबसे अमीर व्यक्ति केरी पैकर का निधन हो गया है. केरी पैकर को ख़ास तौर से इसलिए जाना जाता है क्योंकि उन्होंने टेलीविज़न पर खेलों, और विशेष तौर पर क्रिकेट के खेल के प्रसारण का चेहरा बदल दिया था. 68 वर्षीय केरी पैकर ने सिडनी में अपने घर पर अंतिम साँस ली. उनकी मौत का कारण तो नहीं बताया गया है लेकिन वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. फ़ोर्ब्स पत्रिका ने टेलीविज़न, पत्रिकाओं और कैसिनो के व्यवसाय से उनकी संपत्ति पाँच अरब डॉलर आँकी थी. केरी पैकर की कंपनी पब्लिशिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग लिमिटेड ऑस्ट्रेलिया के नाइन नेटवर्क टीवी चैनल के अलावा ऑस्ट्रेलिया वीमेन्स वीकली जैसी पत्रिकाएँ चलाती है. इसके अतिरिक्त उनकी कंपनी मेलबोर्न में क्राउन कैसिनो की मालिक है और चीन के मकाउ क्षेत्र में भी कैसिनो का व्यवसाय बढ़ा रही है. समाचार एजेसी एएफ़पी के अनुसार केरी पैकर की संपत्ति को अगर कोई टक्कर दे सकता था तो वो थे ऑस्ट्रेलिया में जन्मे दूसरे मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डॉक. लेकिन रूपर्ट मर्डॉक ने जहाँ अपना कारोबार बाहर के देशों में फैलाया वहीं केरी पैकर ने अपना कारोबार ऑस्ट्रेलिया में ही सीमिति रखा. वर्ल्ड सिरीज़ क्रिकेट
केरी पैकर खेलों के बेहद शौकीन थे और 1977 में तो उन्होंने क्रिकेट का चेहरा ही बदल दिया. एक टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला के प्रसारण अधिकार नहीं मिलने से नाराज़ होकर केरी पैकर ने अपनी ख़ुद की वर्ल्ड सिरीज़ क्रिकेट श्रृंखला शुरू कर दी. उन्होंने इस सिरीज़ के लिए दुनिया के कई नामी खिलाड़ियों को गुप्त रूप से मोटी रकम देकर बुलाया. इस सिरीज़ में दिन-रात के मैच खेले गए जिनका प्रसारण उनके चैनल नाइन टेलीविज़न चैनल पर हुआ. इसी सिरीज़ से क्रिकेट में खिलाड़ियों के रंगीन कपड़े पहनने का चलन शुरू हुआ. उनकी इस क्रिकेट सिरीज़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत के प्रशासकों की नींद उड़ा दी और पारंपरिक क्रिकेट के समर्थकों को भी उनकी रंगीन क्रिकेट रास नहीं आई. लेकिन आम क्रिकेट प्रशंसकों ने इस सिरीज़ को हाथों-हाथ लिया और इससे क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी. ये क्रिकेट सिरीज़ इसलिए भी विवादास्पद रही थी क्योंकि इसमें दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ी भी खेले. उस समय रंगभेद को माननेवाली सरकार के कारण दक्षिण अफ़्रीका पर अंतरराष्ट्रीय खेलों में पाबंदी लगी हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें मरडॉक के साथ लंच की बोली18 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन मरडॉक को भारी नुकसान14 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||