|
मरडॉक के साथ लंच की बोली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मीडिया की दुनिया की अंतरराष्ट्रीय हस्ती रूपर्ट मरडॉक ने एक दिलचस्पी बोली बाज़ार में उतारी है. अगर कोई रूपर्ट मरडॉक के साथ लंच करना चाहे तो उनका न्यौता ख़रीद सकता है और इससे इकट्ठा होने वाला धन येरूशलम टेक्नोलॉजी कॉलेज को दान में दिया जाएगा. रूपर्ट मरडॉक ने अपने साथ लंच करने का मौक़ा देने का यह न्यौता बोली के लिए इंटरनेट के ज़रिए बिक्री करने वाली कंपनी ई-बे पर पेश किया है और शुरूआती बोली रखी गई है पच्चीस हज़ार डॉलर. न्यूज़ कॉरपोरेशन के चेयरमैन रूपर्ट मरडॉक के न्यौते की सबसे ज़्यादा बोली लगाने वाले को अपने चार दोस्तों के साथ मरडॉक के साथ कंपनी के न्यूयॉर्क मुख्यालय में लंच करने का मौक़ा मिलेगा. ब्रिटेन के गार्डियन अख़बार का कहना है कि इसराइल के उच्च प्रोद्योगिकी उद्योग के साथ रूपर्ट मरडॉक का लंबा रिश्ता रहा है. ग़ौरतलब है कि न्यूज़ कॉरपोरेशन दुनिया में कई बड़ी मीडिया कंपनियों का मालिक है जिनमें ब्रिटेन के द सन और द टाइम्स अख़बार, स्काई, फ़ॉक्स और स्टार टेलीविज़न चैनल वग़ैरा शामिल हैं. ई-बे की वेबसाइट पर लगाई गई बोली में लिखा गया है, "बोली जीतने वाले और उसके दोस्तों को रूपर्ट मरडॉक के साथ लंच करने का मौक़ा मिलेगा और इससे जो भी आमदनी होगी वह पूरी की पूरी येरूशलम कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी को दान में दी जाएगी." इंटरनेट पर होने वाली यह बोली 3 नवंबर को शुरू होगी और क़रीब सप्ताह भर चलेगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||