BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 जनवरी, 2006 को 14:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंग्लैंड टीम में मोन्टी पनेसर?
मोंटी पनेसर
मोंटी पनेसर ने पिछले साल स्थानीय क्रिकेट में 46 विकेट लेकर अपनी योग्यता दिखाई
वर्ष 2006 में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम में मोन्टी पनेसर को स्पिनर के तौर पर शामिल किया जा सकता है.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष डेविड ग्रेवनी ने पनेसर को टीम में लिए जाने के संकेत दिए हैं.

नॉर्थम्पटनशर काउंटी से खेलनेवाले 23 वर्षीय मोंटी पनेसर ने वर्ष 2005 में 21.54 रन की औसत से 46 विकेट लिए हैं.

डेविड ग्रेवनी मानते हैं कि बाएँ हाथ के स्पिनर पनेसर इंग्लैंड क्रिकेट टीम में स्पिन गेंदबाज़ी के संकट का हल हो सकते हैं.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस साल फ़रवरी से अप्रैल तक भारत का दौरा करनेवाली है जहाँ वह तीन टेस्ट और सात एक दिवसीय मैच खेलेगी.

इंग्लैंड ने पिछले दिनों पाकिस्तान दौरे के लिए स्पिनर के तौर पर शॉन उदाल को टीम में रखा लेकिन वे तीन टेस्ट मैचों में केवल तीन विकेट ले सके और उनका स्थान ख़तरे में है.

स्पिन संकट का हल

डेविड ग्रेवनी ने बीबीसी फ़ाइव लाइव रेडियो के एक कार्यक्रम में मोंटी पनेसर को चुने जाने के संकेत दिए.

उन्होंने कहा,"कई लोगों ने हमारी टीम में स्पिन गेंदबाज़ी के संकट की बात उठाई है".

"ऐसे में मैं मोंटी पनेसर का नाम ऐसे खिलाड़ी के तौर पर रखना चाहता हूँ जो 2006 में टीम में जगह बना सकते हैं".

डेविड पनेसर ने इंग्लैंड के लब्रो विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है.

इस वर्ष जाड़ों में वे एडिलेड के डैरन लेमैन एकेडमी गए जहाँ उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी को निखारने पर ध्यान दिया.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>