|
जोन्स की वापसी, गफ़ को जगह नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड ने भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट और वनडे सिरीज़ के अपनी टीम की घोषणा कर दी है. टेस्ट टीम में तेज़ गेंदबाज़ साइमन जोन्स की वापसी हुई है और तमाम अटकलों के बावजूद स्पिनर शॉन उडाल को टीम में जगह मिल गई है. लेकिन तेज़ गेंदबाज़ डेरेन गफ़ को एक दिवसीय टीम में जगह नहीं दी गई है. जबकि चर्चित स्पिनर मोन्टी पनेसर को 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. लेकिन हो सकता है कि उन्हें 16वें खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है. हालाँकि इस दौड़ में उनके साथ इयन ब्लैकवेल भी शामिल हैं. कप्तान माइकल वॉन और स्पिनर एशले जाइल्स को ऑपरेशन के बाद टीम में शामिल किया गया है लेकिन उन्हें अपना फ़िटनेस साबित करना होगा.
पाकिस्तान दौरे पर नहीं गए डेरेन गफ़ को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है जबकि विक्रम सोलंकी की जगह दी गई है इयन बेल को. इंग्लैंड की टीम 12 फरवरी को भारत पहुँचेगी. हालाँकि साइमन जोन्स 26 जनवरी को ही भारत पहुँच रहे हैं. वे चेन्नई में एमआरएफ़ बॉलिंग एकेडमी में अपने फ़िटनेस पर काम करेंगे. इंग्लैंड की टीम को भारत के ख़िलाफ़ पहले तीन टेस्ट और फिर सात एक दिवसीय मैच खेलने हैं. टेस्ट टीम में मोन्टी पनेसर और इयन ब्लैकवेल को शामिल किए जाने के बारे में चयन समिति के अध्यक्ष डेविड ग्रैवेनी ने कहा कि जाइल्स के फ़िटनेस टेस्ट के बाद ही तीसरे स्पिनर का नाम तय होगा. टेस्ट टीम माइकल वॉन (कप्तान), इयन बेल, पॉल कॉलिंगवुड, एंड्रयू फ़्लिंटफ़, एशले जाइल्स, स्टीफ़ेन हार्मिसन, मैथ्यू होगर्ड, गैरेंट जोन्स, साइमन जोन्स, केविन पीटरसन, लियम प्लंकेट, मैथ्यू प्रायर, एंड्रयू स्ट्रॉस, मार्कस ट्रेस्कोथिक, शॉन उडाल वनडे टीम माइकल वॉन, कबीर अली, जेम्स एंडरसन, इयन बेल, इयन ब्लैकवेल, पॉल कॉलिंगवुड, एंड्रयू फ़्लिंटफ़, एशले जाइल्स, स्टीफ़ेन हार्मिसन, गैरेंट जोन्स, साइमन जोन्स, केविन पीटरसन, मैथ्यू प्रायर, लियम प्लंकेट, एंड्रयू स्ट्रॉस, मार्कस ट्रेस्कोथिक | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||