|
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सबसे बड़ी साझेदारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लाहौर टेस्ट मैच में भारत के वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ सलामी बल्लेबाज़ी के लिए साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड भले ही न तोड़ पाएँ हो लेकिन कई अन्य उपलब्धियाँ लाहौर मैच के नाम दर्ज हो गई हैं. वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ के बीच इस मैच के लिए 410 रन की साझेदारी हुई. दोनों के बीच 410 रनों की ये साझेदारी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सबसे बड़ी साझेदारी थी. इससे पहले भारत की ओर से पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड सहवाग और सचिन के नाम था. दोनों ने 2004 में मुल्तान में 336 रनों का स्कोर खड़ा किया था. अन्य उपलब्धियाँ
इसके अलावा लाहौर मैच में सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे तेज़ दोहरा शतक भी बनाया. सहवाग ने 182 गेंदों पर 38 चौके और एक छक्के की मदद से अपना दोहरा शतक पूरा किया. इंग्लैंड के नैथन एस्टल ने 2001-02 में 153 रनों में दोहरा शतक बनाया था. लाहौर मैच में सहवाग शानदार 254 बनाकर आउट हुए. ये टेस्ट मैच निजी तौर पर कप्तान राहुल द्रविड़ के लिए भी अच्छा रहा. इस मैच में शतक के साथ ही उन्होंने टेस्ट मैचों में अपना 21वां शतक पूरा किया. कप्तान के तौर पर ये उनका पहला टेस्ट शतक था. यहाँ एक बात जानना ज़रूरी है कि 1930 में लीड्स में ऑस्ट्रेलिया के महान डॉन ब्रैडमैन ने 214 मिनट में ही दोहरा शतक पूरा कर लिया था लेकिन उस समय ये नहीं गिना गया था कि उन्होंने कितने बॉल खेले हैं. वैसे ये जानना भी रोचक है कि सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने वाले एस्टल ने 217 मिनट लिए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारीः सहवाग28 मार्च, 2004 | खेल नई ऊँचाई पर पहुँचे सहवाग29 मार्च, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||