BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 जनवरी, 2006 को 12:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ख़राब रोशनी के बीच सहवाग चमके
वीरेंदर सहवाग
सहवाग आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 96 रन बनाए
लाहौर में पाकिस्तान और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के चलते ख़त्म घोषित कर दिया गया है.

तीसरे दिन का खेल रोके जाने के समय भारत ने बिना कोई विकेट खोए 145 रन बना लिए थे और भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिके हुए थे.

भारत की ओर से वीरेंदर सहवाग ने 96 रन बनाए लेकिन मैच रुक जाने के कराण अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने मात्र 89 गेंदों में 20 चौकों की मदद से 96 रन बनाए.

कप्तान राहुल द्रविड़ भी नाबाद 37 रन बनाकर नॉट ऑउट रहे.

तीसरे दिन सिर्फ़ 28 ओवरों का खेल ही हो पाया. भारत अभी भी पाकिस्तान से 534 रन पीछे है.

पाकिस्तान की ओर से तीसरे दिन शोएब अख़्तर ने दस ओवर फेकें जबकि नावेद अल हसन ने नौ ओवर.

इससे पहले पाकिस्तान ने सिर्फ़ सात विकेट के नुक़सान पर 679 का विशाल स्कोर खड़ा कर और पारी समाप्ति की घोषणा कर दी थी.

खराब रोशनी

खराब रोशनी के चलते तीसरे दिन का खेल प्रभावित हुआ

तीसरे दिन क्रिकेट प्रशंसकों को निराश कर के गया. खराब रोशनी के चलते मैच को बीच ही में रोकना पड़ा. भारतीय समयानुसार दोपहर में करीब दो बजे भी मैच रोका गया था.

खराब रोशनी का साया पहले दिन से ही इस टेस्ट मैच पर छाया रहा है.

दूसरे दिन का खेल भी ख़राब रोशनी के कारण बीच में ही रोक देना पड़ा था. दूसरे दिन मैच में अभी 21 ओवरों का खेल बाक़ी था लेकिन अंपायरों ने खेल ख़त्म करने की घोषणा कर दी थी.

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने बारह ओवर में बिना किसी नुक़सान के 65 रन बना लिए थे. दूसरे दिन वीरेंदर सहवाग ने 35 गेंदों पर 36 रन बनाए थे और राहुल द्रविड़ ने 44 गेंदों पर 22 रन बनाए थे.

पहले दिन का खेल भी ख़राब रोशनी के कारण समय से पहले ख़त्म हो गया था. दिन में 85 ओवरों का खेल हो चुका था और पाँच ओवरों का खेल बाक़ी था.

विशाल स्कोर

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सात विकेट खोकर 679 का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

पाकिस्तान की ओर से चार खिलाड़ियों, मोहम्मद यूसुफ़, यूनुस ख़ान, शाहिद अफ़्रीदी और कामरान अकमल ने शतक जड़े थे.

यूनुस ख़ान तो दोहरे शतक से सिर्फ़ एक रन दूर रह गए थे जब वे रन आउट हो गए. जबकि मोहम्मद यूसुफ़ ने 173 रन बनाए.

शाहिद अफ़्रीदी और कामरान अकमल ने आक्रामक का खेल प्रदर्शन करते हुए तेज़ी से शतक बनाए थे.

अफ़्रीदी ने अपने 103 रन सिर्फ़ 80 गेंदों पर बनाए थे जिसमें सात चौके और सात छक्के शामिल थे. हरभजन सिंह की गेंद पर तो अफ़्रीदी ने लगातार चार छक्के लगाए.

यूनुस ख़ान ने एक शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 336 गेंदों पर 199 रन बनाए. इसमें 22 चौके थे और दो छक्के थे.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

भारतीय टीम

राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले, अजित अगरकर और हरभजन सिंह.

पाकिस्तान टीम

इंज़माम-उल-हक़ (कप्तान), शोएब मलिक, सलमान बट, मोहम्मद यूसुफ़, यूनुस ख़ान, शाहिद आफ़रीदी, कामरान अकमल, शोएब अख़्तर, मोहम्मद समी, राणा नवीदुल हसन और दानिश कनेरिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>