|
चौथे दिन मैदान पर लगी रनों की झड़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लाहौर टेस्ट मैच, चौथा दिन भारत 403-0 पाकिस्तान 679-7 पारी घोषित पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लाहौर टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज़ों वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ ने शानदार पारियाँ खेलते हुए भारत का स्कोर 403 तक पहुँचा दिया है. मैच में वीरेंदर सहवाग ने आतिशी खेल का प्रदर्शन करते हुए मात्र 182 गेंदों में 38 चौके और एक छक्का लगाकर दोहरा शतक बनाया. दिन का खेल ख़त्म होते होते तो सहवाग 250 रन से केवल तीन रन दूर थे. जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ था तो सहवाग 96 रन पर थे पर देखते ही देखते उन्होंने शतक, डेढ़ सौ रन और फिर 200 रन का आँकड़ा छू लिया. चौथे दिन भारत बिना किसी नुकसान के अपने 403 रन पूरे कर चुका है. चौथे दिन का खेल समाप्त होते समय वीरेंदर सहवाग नाबाद 247 रन और द्रविड़ 128 बनाकर नॉट ऑउट थे. इसके बाद खेल कम रोशनी के कारण रोकना पड़ा. भारत पाकिस्तान से अभी भी 276 रन पीछे है. साझेदारी चौथे दिन अगर वीरेंदर सहवाग ने धुँआधार खेल दिखाते हुए दोहरा शतक बनाया तो कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी शतक पूरा किया. हालांकि दोनों के खेलने की शैली बिल्कुल अलग अलग थी. द्रविड़ ने धैर्य से खेलते हुए शतक पूरा किया जबकि सहवाग अपने आक्रमक अंदाज़ में खेलते हुए नज़र आए. द्रविड़ संयम से खेलते हुए एक छोर पर टिके रहे वहीं दूसरे छोर से वीरेंदर सहवाग ने अपना आतिशी खेल जारी रखा. खराब रोशनी के चलते मैच शुरू देर से ही हुआ था. लेकिन खेल जैसे ही शुरू हुआ, वीरेंदर सहवाग ने अपना शतक पूरा करने में ज़रा भी देर नहीं की. कल के बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए सहवाग ने 96 रन के स्कोर को आगे बढ़ाया और अपना शतक पूरा किया. उनका निजी स्कोर 108 तक पहुँच गया था जबकि भारत ने बिना किसी नुकसान के 161 रन बना लिए थे. खेल शुरू होने के बाद केवल 11 गेंदें ही फेंकी जा सकी थीं जिसके बाद मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. इससे पहले तीसरे दिन भारत ने बिना विकेट खोए 145 रन बनाए थे. खराब रोशनी खराब रोशनी का साया पहले दिन से ही इस टेस्ट मैच पर छाया रहा है. तीसरे दिन का खेल भी ख़राब रोशनी के कारण जल्दी ही समाप्त कर दिया गया था. तीसरे दिन सिर्फ़ 28 ओवरों का खेल ही हो पाया था. इससे पहले पाकिस्तान ने सिर्फ़ सात विकेट के नुक़सान पर 679 का विशाल स्कोर खड़ा कर और पारी समाप्ति की घोषणा कर दी थी. दूसरे दिन का खेल भी ख़राब रोशनी के कारण बीच में ही रोक देना पड़ा था. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले, अजित अगरकर और हरभजन सिंह. पाकिस्तान टीम इंज़माम-उल-हक़ (कप्तान), शोएब मलिक, सलमान बट, मोहम्मद यूसुफ़, यूनुस ख़ान, शाहिद आफ़रीदी, कामरान अकमल, शोएब अख़्तर, मोहम्मद समी, राणा नवीदुल हसन और दानिश कनेरिया. | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||