|
भारत के लिए चुनौती भरा दिन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लाहौर में पाकिस्तान और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल ख़राब रोशनी के कारण जल्दी ही समाप्त कर दिया गया था इसलिए भारत के लिए चौथा दिन ख़ासा चुनौती भरा रहेगा. तीसरे दिन सिर्फ़ 28 ओवरों का खेल ही हो पाया और भारत अभी पाकिस्तान से 534 रन पीछे है. तीसरे दिन का खेल रोके जाने के समय भारत ने बिना कोई विकेट खोए 145 रन बना लिए थे और भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिके हुए थे. भारत की ओर से वीरेंदर सहवाग ने 96 रन बनाए लेकिन मैच रुक जाने के कराण अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने मात्र 89 गेंदों में 20 चौकों की मदद से 96 रन बनाए. कप्तान राहुल द्रविड़ भी नाबाद 37 रन बनाकर नॉट ऑउट रहे. पाकिस्तान की ओर से तीसरे दिन शोएब अख़्तर ने दस ओवर फेकें जबकि नावेद अल हसन ने नौ ओवर. इससे पहले पाकिस्तान ने सिर्फ़ सात विकेट के नुक़सान पर 679 का विशाल स्कोर खड़ा कर और पारी समाप्ति की घोषणा कर दी थी. ख़राब रोशनी तीसरे दिन क्रिकेट प्रशंसकों को निराश कर के गया. खराब रोशनी के चलते मैच को बीच ही में रोकना पड़ा. भारतीय समयानुसार दोपहर में क़रीब दो बजे भी मैच रोका गया था.
खराब रोशनी का साया पहले दिन से ही इस टेस्ट मैच पर छाया रहा है. दूसरे दिन का खेल भी ख़राब रोशनी के कारण बीच में ही रोक देना पड़ा था. दूसरे दिन मैच में अभी 21 ओवरों का खेल बाक़ी था लेकिन अंपायरों ने खेल ख़त्म करने की घोषणा कर दी थी. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने बारह ओवर में बिना किसी नुक़सान के 65 रन बना लिए थे. दूसरे दिन वीरेंदर सहवाग ने 35 गेंदों पर 36 रन बनाए थे और राहुल द्रविड़ ने 44 गेंदों पर 22 रन बनाए थे. पहले दिन का खेल भी ख़राब रोशनी के कारण समय से पहले ख़त्म हो गया था. दिन में 85 ओवरों का खेल हो चुका था और पाँच ओवरों का खेल बाक़ी था. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले, अजित अगरकर और हरभजन सिंह. पाकिस्तान टीम इंज़माम-उल-हक़ (कप्तान), शोएब मलिक, सलमान बट, मोहम्मद यूसुफ़, यूनुस ख़ान, शाहिद आफ़रीदी, कामरान अकमल, शोएब अख़्तर, मोहम्मद समी, राणा नवीदुल हसन और दानिश कनेरिया. | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||