|
रद्द हुआ भारतीय टीम का न्यूज़ीलैंड दौरा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल न्यूज़ीलैंड के दौरे पर नहीं जाएगी. विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के कार्यक्रम को देखते हुए दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों ने यह फ़ैसला किया है. भारतीय टीम को फ़रवरी और मार्च 2007 में न्यूज़ीलैंड का दौरा करना था. लेकिन विश्व कप प्रतियोगिता की शुरूआत भी अगले साल मार्च में निर्धारित कर दिए जाने के कारण भारतीय दौरे को 2008 तक के लिए टाल दिया गया है. संशोधित कार्यक्रमों के अनुसार अब भारतीय टीम तीन टेस्ट और पाँच एकदिवसीय मैच खेलने के लिए दिसंबर 2008 में न्यूज़ीलैंड का दौरा करेगी. न्यूज़ीलैंड के क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मार्टिन स्नेडॉन ने कहा कि विश्व कप के आयोजन के कारण भारतीय दौरे के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध नहीं रह गया था. वर्ल्ड कप की तैयारी स्नेडॉन ने इस बात से इनकार किया कि दौरे के रद्द होने ने न्यूज़ीलैंड टीम की विश्व कप के लिए तैयारी पर कोई विपरीत असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले के छह महीनों में उनकी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भाग लेने समेत कई देशों के साथ मुक़ाबले में भाग लेगी. जहाँ तक भारत की बात है तो 2003 के विश्व कप से ठीक पहले भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड का दौरा किया था और उसे वहाँ मुँह की खानी पड़ी थी. भारत ने तब न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज 0-2 से और एकदिवसीय सिरीज 5-2 से गँवा दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||