|
अब चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में नहीं खेलेगा भारत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि भारतीय टीम इस साल के बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेगी. इस साल भारत ही चैम्पियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता का मेजबान है. बीसीसीआई का कहना है कि अक्तूबर में इस प्रतियोगिता के होने के कारण उसे राजस्व का भारी नुक़सान होता है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ललित मोदी ने कहा, "हम वर्ष 2007, 2008 या 2009 के अक्तूबर महीने में ख़ाली नहीं है. हमने कई बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को अपनी स्थिति स्पष्ट की है." उन्होंने कहा कि अगर अन्य देश खेलना चाहते हैं तो खेलें, लेकिन हम अक्तूबर में क्यों खेले. भारत ने शिकायत की है कि चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के कार्यक्रम के कारण उसे टेस्ट और वनडे मैच कम खेलने पड़ते हैं. ललित मोदी ने कहा कि भविष्य में चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में खेलने के लिए भारत ने कोई क़रार नहीं किया है और हमने इस बारे में कई बार आईसीसी को जानकारी दी है. योजना इसके बदले बीसीसीआई की योजना है कि वह वर्ष 2007 से हर अक्तूबर ऑस्ट्रेलिया को अपने यहाँ खेलने के लिए बुलाए.
इस साल की चैम्पियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता सात अक्तूबर से पाँच नवंबर तक खेली जाएगी. माना जा रहा है कि 2008 में भी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी इन्हीं दिनों यानी अक्तूबर में ही आयोजित हो सकती है. अगर बीसीसीआई की योजना को मानें यानी अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम उस दौरान भारत दौरे पर आती है तो इस प्रतियोगिता में दो शीर्ष टीमें हिस्सा नहीं ले पाएँगी. हालाँकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अपने भविष्य के दौरे के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड में व्यापार मामलों के प्रमुख पीटर यंग ने बीबीसी को बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच मुक़ाबले ऐशेज़ की तुलना में काफ़ी कम होते हैं. उन्होंने कहा, "हमारा भी ध्यान इस ओर हैं. पिछले साल क्रिसमस के पहले हमारे मुख्य कार्यकारी अधिकारी और चेयरमैन ने भारत का दौरा किया है. हालाँकि यह दौरा कुछ हद तक प्रोटोकॉल के कारण था लेकिन इसमें दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों पर भी चर्चा हुई." लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड आईसीसी के भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर भी प्रतिबद्ध है, जिसमें विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता भी आती है. चैम्पियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता 1998 में शुरू की गई थी जिसका मक़सद था आईसीसी की विकास परियोजनाओं के लिए कोष इकट्ठा करना. | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||