|
पाकिस्तान-588, भारत-110/1 | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ैसलाबाद टेस्टः दूसरा दिन पाकिस्तानः 588 ऑल आउट भारतः 110/1 भारत और पाकिस्तान के बीच फ़ैसलाबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को पहली पारी में 588 रन पर समेटने के बाद भारत ने एक विकेट पर 110 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन ख़राब रोशनी के कारण खेल थोड़ी देर पहले ख़त्म कर दिया गया. तब कप्तान राहुल द्रविड़ 46 और वीवीएस लक्ष्मण 28 रन पर खेल रहे थे. भारत की ओर से लाहौर टेस्ट की ही तरह वीरेंदर सहवाग का साथ देने के लिए एक बार फिर कप्तान राहुल द्रविड़ ओपनर बनकर उतरे. दोनों ने मिलकर 39 रन बनाए जब सहवाग के रूप में पहला विकेट गिरा. 31 रन बनाने के बाद सहवाग अब्दुल रज़्ज़ाक़ की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी इमरान फ़रहत को कैच थमा दिया. सहवाग ने 43 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए. मैच का दूसरा दिन भारतीय गेंदबाज़ों के लिए अच्छा रहा. लेग स्पिनर अनिल कुंबले को तीन विकेट मिले, पहला टेस्ट मैच खेल रहे आर पी सिंह को चौथी सफलता मिली जबकि ज़हीर ख़ान ने भी अपना तीसरा विकेट लिया. अफ़रीदी और इंज़माम लेकिन दूसरे दिन भी शाहिद आफ़रीदी के बल्ले से रनों की बरसात होती रही. उन्होंने केवल 128 गेंदों में 156 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली. कप्तान इंज़मामुल हक़ ने भी शतक लगाया. वे 119 रन बनाकर ज़हीर ख़ान की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी के हाथों लपके गए. वैसे दूसरे दिन इंज़माम माँसपेशी खिंचने के कारण प्रारंभ में खेलने नहीं उतरे और दो विकेट गिरने के बाद वे मैदान में लौटे. आफ़रीदी अनिल कुंबले की गेंद पर युवराज सिंह के हाथों लपके गए. आफ़रीदी ने अपनी आतिशी पारी में 20 चौके और छह छक्के लगाए. उन्होंने लाहौर टेस्ट में भी शतक लगाया था. शोएब अख़्तर ने भी केवल 54 गेंदों में ताबड़तोड़ 47 रन बनाए. उन्होंने पाँच चौके और तीन छक्के लगाए. शोएब को ज़हीर ख़ान की गेंद पर हरभजन सिंह ने लपका. पाकिस्तान की पारी का अंतिम विकेट रहा दानिश कानेरिया का जिन्हें अनिल कुंबले ने बोल्ड कर दिया. वे ख़ाता भी नहीं खोल सके. दूसरा दिन
दूसरे दिन आरंभ में पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम उल हक़ फ़िट ना होने के कारण अपनी पारी को आगे बढाने के लिए मैदान पर नहीं आ सके. बताया गया कि पाकिस्तानी कप्तान मांसपेशियाँ खिंच जाने की वजह से दर्द महसूस कर रहे थे. उनके स्थान पर शाहिद आफ़रीदी का साथ अब्दुल रज़्जाक़ ने दिया. आफ़रीदी का विकेट 467 रन के स्कोर पर गिरा. उसके दो रन बाद ही कामरान अकमल भी चलते बने जिन्होंने बग़ैर कोई रन बनाए कुंबले की गेंद पर वीरेंदर सहवाग को कैच थमा दिया. अकमल का विकेट गिरने के बाद कप्तान इंज़माम खेलने आए और संभलकर खेलते हुए उन्होंने अपना 25वाँ शतक लगाया. दूसरे दिन भारत को तीसरी सफलता आर पी सिंह ने दिलवाई जिन्होंने अब्दुल रज़्ज़ाक़ को 37 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों लपकवाया. दूसरे दिन के खेल की शुरूआत के समय पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट के नुक़सान पर 379 रन था. पहले दिन के खेल की समाप्ति तक इंज़माम उल हक़ 79 और शाहिद आफ़रीदी 85 रन बनाकर टिके हुए थे. भारतीय टीमः राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, एमएस धोनी, इरफ़ान पठान, ज़हीर ख़ान, आरपी सिंह, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह. पाकिस्तानी टीमः इंज़माम उल हक़, सलमान बट्ट, शोएब मलिक, युनुस ख़ान, मोहम्मद युसुफ़, शाहिद आफ़रीदी, कामरान अकमल, शोएब अख़्तर, अब्दुल रज़्ज़ाक, दानिश कनेरिया, मोहम्मद आसिफ़. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तानी पारी बड़े स्कोर की तरफ़21 जनवरी, 2006 | खेल फ़ैसलाबाद में फ़ैसला हो पाएगा?20 जनवरी, 2006 | खेल फ़ैसलाबाद टेस्ट का स्कोर कार्ड21 जनवरी, 2006 | खेल ये बहुत बुरा हुआ- सहवाग17 जनवरी, 2006 | खेल मैच ड्रा, सहवाग-द्रविड़ रिकॉर्ड से चूके17 जनवरी, 2006 | खेल भारतीय बोर्ड को आईसीसी की चेतावनी17 जनवरी, 2006 | खेल रद्द हुआ भारतीय टीम का न्यूज़ीलैंड दौरा19 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||