|
पाकिस्तानी पारी बड़े स्कोर की तरफ़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ैसलाबाद में भारत के साथ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज़ रुद्र प्रताप सिंह की शानदारी गेंदबाज़ी के प्रभाव से उबरते हुए पाकिस्तानी टीम एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा करने की तरफ़ बढ़ रही है. फ़ैसलाबाद की पिच पहले दिन तो गेंदबाज़ों के लिए धुनाई वाली साबित हुई और पाकिस्तान के चार खिलाड़ियों ने पहले ही दिन अर्द्धशतक लगाए हैं. पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में खेल रहे भारतीय खिलाड़ी रुद्र प्रताप सिंह ने पहले ही दिन तीन विकेट लेकर तहलका मचा दिया. बाँए हाथ के गेंदबाज़ रुद्र प्रताप सिंह ने ख़तरनाक बल्लेबाज़ यूनुस ख़ान और मोहम्मद यूसुफ़ के विकेट चटकाए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तानी टीम ने चार विकेट के नुक़सान पर 379 रन बनाए हैं. कप्तान इंज़मामुल हक़ और शाहिद आफ़रीदी क्रीज़ पर हैं और इस जोड़ी ने पाँचवें विकेट की साझेदारी में 163 रन बनाए हैं.
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंज़मामुल हक़ ने 79 और शाहिद आफ़रीदी ने 85 रन बनाए हैं. आफ़रीदी ने इरफ़ान पठान के एक ही ओवर में धुआँधार 20 रन जड़े. इससे पहले तक आफ़रीदी कुछ सब्र के साथ खेल रहे थे और उन्होंने अपना अर्द्धशतक 63 गेंदों में पूरा किया. भारत की तरफ़ से अपना पहला टेस्ट खेल रहे आरपी सिंह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट लिए हैं और गेंदबाज़ के रूप में उन्हें पहली सफलता पहले ही घंटे में मिल गई जब उन्होंने ओपनर शोएब मलिक को आउट कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया. इसके बाद उन्होंने यूनुस ख़ान और मोहम्मद यूसुफ़ के महत्वपूर्ण विकेट लिए. हालाँकि इन दोनों की साझेदारी काफ़ी अच्छी रही तीसरे विकेट की साझेदारी में 142 रन का योगदान किया. यूनुस ख़ान ने 83 और मोहम्मद यूसुफ़ ने 65 रन बनाए. युवराज सिंह ने रूद्र प्रताप सिंह की गेंद पर यूनुस ख़ान का एक बेहतरीन कैच लपका. इसके थोड़ी देर बाद विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी ने मोहम्मद यूसुफ़ का एक शानदार कैच लेकर आर पी सिंह को तीसरा विकेट दिलाया. रुद्र प्रताप छाए जब मेज़बान टीम का पहला विकेट शोएब मलिक के रूप में गिरा तब पाकिस्तान का स्कोर था 49 रन. आरपी सिंह की गेंद पर कप्तान राहुल द्रविड़ ने स्लिप में जब मलिक का कैच पकड़ा तो उनका निजी स्कोर था 19 रन.
पाकिस्तान का दूसरा विकेट सलमान बट का गिरा जब ज़हीर ख़ान की गेंद पर उनका कैच धोनी ने लपका. सलमान बट ने 37 रनों का योगदान किया. पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम उल हक़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इस मैच के लिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह ऑलराउंडर आरपी सिंह को मौका दिया गया है. ख़राब फॉर्म से जूझ रहे अजित अगरकर की जगह ज़हीर ख़ान को टीम में वापस बुलाया गया है. इसी तरह पाकिस्तानी टीम ने भी दो तेज़ गेंदबाज़ों को टीम से हटाया है. मोहम्मद समी और राना नवीद उल हसन को टीम से हटाकर उनकी जगह मोहम्मद आसिफ़ और अब्दुल रज़्ज़ाक को शामिल किया गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच लाहौर में खेला गया पहला टेस्ट मैच हार-जीत के फ़ैसले के बिना समाप्त हो गया था. भारतीय टीमः राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, एमएस धोनी, इरफ़ान पठान, ज़हीर ख़ान, आरपी सिंह, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह. पाकिस्तानी टीमः इंज़माम उल हक़, सलमान बट्ट, शोएब मलिक, युनुस ख़ान, मोहम्मद युसुफ़, शाहिद आफ़रीदी, कामरान अकमल, शोएब अख़्तर, अब्दुल रज़्ज़ाक, दानिश कनेरिया, मोहम्मद आसिफ़. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़ैसलाबाद में फ़ैसला हो पाएगा?20 जनवरी, 2006 | खेल फ़ैसलाबाद टेस्ट का स्कोर कार्ड21 जनवरी, 2006 | खेल ये बहुत बुरा हुआ- सहवाग17 जनवरी, 2006 | खेल मैच ड्रा, सहवाग-द्रविड़ रिकॉर्ड से चूके17 जनवरी, 2006 | खेल मैच शुरू, नज़र सहवाग-द्रविड़ के रिकॉर्ड पर17 जनवरी, 2006 | खेल भारतीय बोर्ड को आईसीसी की चेतावनी17 जनवरी, 2006 | खेल रद्द हुआ भारतीय टीम का न्यूज़ीलैंड दौरा19 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||