BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 17 जनवरी, 2006 को 09:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैच शुरू, नज़र सहवाग-द्रविड़ के रिकॉर्ड पर
मैदान
इस पूरे मैच के दौरान ही खराब रोशनी के चलते खेल बाधित हुआ है
भारत और पाकिस्तान के बीच लाहौर टेस्ट मैच के पाँचवें दिन का खेल शुरू हो गया है.

बारिश और ख़राब रोशनी के कारण आख़िरी दिन का खेल शुरू होने में देरी हुई. अब सबकी नज़र वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ की जोड़ी के विश्व रिकॉर्ड बनाने पर लगी हुई है.

लाहौर में सोमवार रात को अच्छी-ख़ासी बारिश हुई.

लाहौर टेस्ट का ड्रॉ होना तो लगभग तय माना जा रहा है लेकिन इस टेस्ट में कई रिकॉर्ड बने और यही सिलसिला जारी रहा तो टेस्ट के आख़िरी दिन कई और रिकॉर्ड बन सकते हैं.

रिकॉर्ड

पहला और 50 साल से चल रहा विश्व रिकॉर्ड जो टूटने के क़गार पर है, वह है टेस्ट मैच में सलामी जोड़ी के बीच साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड.

अभी तक ये रिकॉर्ड भी भारतीय जोड़ी वीनू मनकड और पंकज रॉय के नाम है, जो उन्होंने 1955-56 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बनाया था. उस समय इस जोड़ी ने पहले विकेट की साझेदारी में 413 रन बनाए थे.

लाहौर टेस्ट का स्कोर
भारत: 403/0
पाकिस्तान: 679/7

लाहौर टेस्ट के चौथे दिन का खेल जब ख़राब रोशनी के कारण रोकना पड़ा था, उस समय भारत का स्कोर था बिना किसी विकेट के नुक़सान पर 403 रन. यानी विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सहवाग और द्रविड़ की जोड़ी को चाहिए सिर्फ़ 11 रन.

सहवाग खेल रहे थे 240 गेंदों पर 45 चौके और एक छक्के की सहायता से 247 रन बनाकर जबकि कप्तान राहुल द्रविड़ 128 रन पर नाबाद थे.

पाकिस्तान ने पहली पारी में सात विकेट पर 679 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित कर दी थी. पाकिस्तान की ओर से भी चार शतक लगे थे. जिनमें सबसे ज़्यादा 199 रन युनूस ख़ान ने बनाए थे.

मोहम्मद युसूफ़ ने 173 रन, शाहिद अफ़रीदी ने 103 और कामरान अकमल ने नाबाद 102 रन बनाए थे.

रनों की बरसात

लाहौर टेस्ट के चौथे दिन भारत ने बिना किसी विकेट के नुक़सान के 145 रन से आगे खेलना शुरू किया और वीरेंदर सहवाग ने अपनी शैली में सिर्फ़ 93 रन पर शतक लगा दिया.

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तिहरा शतक लगा चुके हैं सहवाग

इसके साथ ही भारत की ओर से टेस्ट मैच में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड उनके नाम हो गया. इससे पहले ये रिकॉर्ड सुनील गावसकर के नाम था. जिन्होंने मात्र 94 गेंदों पर शतक लगाया था.

ये वीरेंदर सहवाग का 11 वाँ टेस्ट शतक था. शतक पूरा करने के लिए उन्होंने सिर्फ़ 93 गेंदों का सामना किया और चौके लगाए 21.

लेकिन सिर्फ़ दो ओवर बाद की ख़राब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा. बाद में जब रोशनी ठीक हुई, तो मैदान पर उतरी सहवाग और द्रविड़ की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की पिटाई जारी रखी.

वीरेंदर सहवाग तो ख़ासकर ज़्यादा बेरहम साबित हुए. वे 150 और फिर जल्दी ही दोहरे शतक तक पहुँच गए.

पाँच सर्वाधिक तेज़ दोहरे शतक
नाथन एस्टल (न्यूज़ीलैंड)- 153 गेंद
वीरेंदर सहवाग (भारत)- 182 गेंद
हर्शेल गिब्स (दक्षिण अफ़्रीका)- 211 गेंद
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)- 212 गेंद
इयन बॉथम (इंग्लैंड)- 220 गेंद

यहाँ पहुँच कर उन्होंने एक और कीर्तिमान बनाया. वह था दुनिया का दूसरा सबसे तेज़ शतक. इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के नाथन एस्टल के नाम था, जो उन्होंने 2001-02 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बनाया था.

सहवाग ने 182 गेंदों पर 38 चौके और एक छक्के की मदद से अपना दोहरा शतक पूरा किया. एस्टल ने दोहरा शतक सिर्फ़ 153 गेंदों में पूरा किया था.

यहाँ एक बात जानना ज़रूरी है कि 1930 में लीड्स में ऑस्ट्रेलिया के महान डॉन ब्रैडमैन ने 214 मिनट में ही दोहरा शतक पूरा कर लिया था लेकिन उस समय ये नहीं गिना गया था कि उन्होंने कितने बॉल खेले हैं. वैसे ये जानना भी रोचक है कि सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने वाले एस्टल ने 217 मिनट लिए थे.

सहवाग के दोहरा शतक लगाने के बाद संयम से खेल रहे कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी अपना टेस्ट जीवन का 21वाँ शतक लगाया.

चौथे दिन का खेल ख़त्म होने के समय सहवाग 247 और राहुल द्रविड़ 128 रन बनाकर खेल रहे थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>