BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 जनवरी, 2006 को 12:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
द्रविड़-सहवाग विश्व रिकॉर्ड के नज़दीक
सहवाग-द्रविड़
सहवाग और द्रविड़ के बीच 403 रन की साझेदारी हुई
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लाहौर टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ के बीच हुई साझेदारी की बदौलत भारत ने 403 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है.

वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ के बीच 403 रनों की साझेदारी हुई. टेस्ट मैच के चौथे दिन दोनों खिलाड़ी, सलामी बल्लेबाज़ी के लिए 413 रनों की साझेदारी के विश्व रिकॉर्ड के काफ़ी करीब पहुँच गए थे. लेकिन खराब रोशनी के चलते मैच रोकना पड़ा.

सलामी बल्लेबाज़ी के लिए क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड वर्तमान में भारत के ही वीनू मनकड़ और पकंज रॉय के नाम है. दोनों के बीच 1955-56 में न्यूज़ीलैंड में 413 रनों की साझेदारी हुई थी.

लाहौर टेस्ट के चौथे दिन सहवाग ने 247 रन बनाए और द्रविड़ ने 128 रन. दोनों खिलाड़ी अंत तक नॉट ऑउट रहे.

दोनों के बीच 403 रन की साझेदारी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सबसे बड़ी साझेदारी थी.

इससे पहले भारत की ओर से पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड सहवाग और सचिन के नाम था. दोनों ने 2004 में मुल्तान में 336 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे तेज़ दोहरा शतक भी बनाया. उन्होंने अपना दोहरा शतक 182 गेंदों में पूरा किया.

इंग्लैंड के नैथन एस्टल ने 2001-02 में 153 रनों में दोहरा शतक बनाया था.

टेस्ट मैच का चौथा दिन निजी तौर पर भी कप्तान द्रविड़ के लिए अच्छा रहा. आज के शतक के साथ ही उन्होंने टेस्ट मैचों में अपना 21वां शतक पूरा किया. कप्तान के तौर पर भी ये उनका पहला टेस्ट शतक था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>