|
धोनी ने किया धमाका, भारत 2-1 से आगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महेन्द्र सिंह धोनी की धमाकेदार बैटिंग के सहारे भारत ने लाहौर एकदिवसीय मैच पाँच विकेट से जीत लिया है. धोनी ने 46 गेंद पर 72 रन बनाए. इसी के साथ भारत पाँच मैचों की सिरीज़ में 2-1 से आगे हो गया है. लाहौर में भारतीय टीम ने 289 रनों के लक्ष्य के जवाब में ख़राब शुरुआत की. लेकिन बाद में सचिन और युवराज ने मामला सँभाला. और धोनी ने 14 गेंद शेष रहते भारत को जीत दिला दी. धोनी 72 और युवराज 79 रन बना कर नाबाद रहे. धोनी ने 13 चौके उड़ाए, जबकि युवराज ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए. इससे पहले सचिन तेंदुलकर शानदार 95 रन बना कर आउट हुए. उन्होंने 101 गेंदों पर 16 चौकों और एक छक्के की सहायता से 95 रन बनाए. उन्हें रज़्ज़ाक़ की गेंद पर इमरान फ़रहत ने कैच किया. तेंदुलकर के जाने के बाद युवराज का साथ देने आए मोहम्मद कैफ़ खाता भी खोल नहीं पाए थे जब उमर गुल ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.
इससे पहले गंभीर दो रन पर और पठान खाता खोले बिना आउट हो गए. द्रविड़ 22 रन बना कर रन आउट हुए. जब भारतीय पारी में मात्र 12 रन बने थे सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर की सलामी जोड़ी टूट गई. गंभीर को मोहम्मद आसिफ़ ने बोल्ड कर दिया. गंभीर के आउट होने के कुछ ही देर बाद इरफ़ान पठान भी आउट हो गए. आसिफ़ का ही शिकार बने पठान खाता भी नहीं खोल पाए थे. पठान के आउट होने के बाद तेंदुलकर का साथ देने आए कप्तान राहुल द्रविड़. लेकिन सँभल-सँभल कर खेल रहे द्रविड़ रन आउट हो गए. उन्होंने 22 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तानी पारी शोएब मलिक और अब्दुल रज़्ज़ाक़ की बेहतरीन बल्लेबाज़ी के दम पर पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 288 रन बनाए.
मलिक ने शानदार 108 रन बनाए, जबकि रज़्ज़ाक़ तूफ़ानी गति से 64 रन बनाते हुए नाबाद रहे. भारतीय गेंदबाज़ों में इरफ़ान पठान और रूद्र प्रताप सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए. मलिक ने 12 चौके और एक छक्के की सहायता से अपनी शतकीय पारी खेली. वे इरफ़ान पठान की गेंद पर राहुल द्रविड़ के हाथों आउट हुए. दूसरी ओर रज़्ज़ाक़ ने मात्र 56 गेंदों पर 64 रन बनाए. उन्होंने दो छक्के उड़ाए. यासिर अराफ़ात एक रन बना कर नाबाद रहे. भारत ने दबाव बनाए रखने के लिए 29वें ओवर में सुपरसब ज़हीर ख़ान को मैदान में उतार दिया. उन्होंने अजीत अगरकर की जगह ली. एक समय सत्रहवें ओवर में 82 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के चार विकेट गिर चुके थे. कप्तान इंज़मामुल हक़ ने पारी को सँभालने की कोशिश की, लेकिन 16 रन बनाकर वह सचिन तेंदुलकर की गेंद पर आउट हो गए. वनडे मैचों में तेंदुलकर अब तक छह बार इंज़माम को आउट कर चुके हैं. छठा विकेट युनिस ख़ान का गिरा. उनको 16 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर रूद्र प्रताप सिंह ने धोनी के हाथों कैच कराया. युनिस रूद्र प्रताप का तीसरा शिकार थे. ख़ान के बाद शतकीय पारी खेलने वाले मलिक आउट हुए. उन्हें पठान की गेंद पर द्रविड़ ने लपका. इसके बाद राना नवेद रन आउट हुए. उन्होंने सात रन बनाए. पठान का कमाल पाकिस्तानी पारी को शुरू में नियमित रूप से झटके देने का ज़िम्मा सँभाला इरफ़ान पठान और रूद्र प्रताप सिंह ने.
पाकिस्तान का पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गिरा जब इरफ़ान पठान ने सलमान बट को गौतम गंभीर के हाथों लपकवा दिया. पठान ने रावलपिंडी में दूसरे वन डे में भी यही कारनामा किया था. रावलपिंडी में भी बट खाता खोले बिना पठान का शिकार बने थे. जल्दी ही दूसरा विकेट भी गिरा जब शाहिद अफ़रीदी भी पठान की एक गेंद का शिकार बने. उन्हें मोहम्मद कैफ़ ने लपका. अफ़रीदी ने 19 रन बनाए. कामरान अकमल और शोएब मलिक ने पारी सँभालने की कोशिश की, लेकिन रूद्र प्रताप सिंह ने कामरान को आउट करते हुए इस जोड़ी को तोड़ दिया. कामरान ने 34 रन बनाए. उन्हें रूद्र प्रताप की गेंद पर पठान ने कैच किया. शोएब का साथ देने आए मोहम्मद युसुफ़ ने एक ही रन बनाए थे कि रूद्र प्रताप सिंह का शिकार बन गए. वह विकेटकीपर धोनी के हाथों पकड़े गए. टॉस इससे पहले भारत ने तीसरे वनडे मैच में टॉस जीत कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा. भारत की टीम में चोटग्रस्त वीरेन्द्र सहवाग की जगह गौतम गंभीर को शामिल किया गया, जबकि ज़हीर ख़ान की जगह रूद्र प्रताप सिंह को जगह दी गई. ज़हीर ख़ान सुपरसब रखे गए. रमेश पवार टीम में नहीं थे. पाकिस्तान की टीम में ऑल राउंडर यासिर अराफ़ात को जगह मिली. उमर गुल सुपरसब थे. ऑफ़ स्पिनर अरशद ख़ान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम |
इससे जुड़ी ख़बरें बाकी मैचों से भी बाहर रहेंगे शोएब अख़्तर12 फ़रवरी, 2006 | खेल रावलपिंडी में भारत की आसान जीत11 फ़रवरी, 2006 | खेल द्रविड़ ने 'इंज़माम के आरोपों' को ठुकराया09 फ़रवरी, 2006 | खेल इरफ़ान के हुनर को मिली पहचान09 फ़रवरी, 2006 | खेल रमेश पवार को टीम में जगह मिली07 फ़रवरी, 2006 | खेल धीमी गेंदबाज़ी के लिए जुर्माना लगा07 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||