|
बाकी मैचों से भी बाहर रहेंगे शोएब अख़्तर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर भारत के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ के बाकी मैचों में भी भाग नहीं ले पाएँगे. टखने की चोट से परेशान शोएब पाँच मैचों की सिरीज़ के पहले दो मैचों में टीम से बाहर रह चुके हैं. पाकिस्तानी कप्तान इंज़मामुल हक़ ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि शोएब वनडे सिरीज़ के बाकी के मैचों से भी बाहर रहेंगे. इंज़मामुल ने कहा, "डॉक्टरों ने शोएब को चार से छह सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है." उन्होंने कहा, "शोएब ने अभ्यास सत्र के दौरान आज कुछ देर तक बॉलिंग की लेकिन वह चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं." झटका पाकिस्तानी कप्तान ने स्वीकार किया कि शोएब अख़्तर की अनुपस्थिति भारत के साथ इस महत्वपूर्ण सिरीज़ में टीम के लिए एक बड़ा झटका है. हालाँकि थोड़ी उम्मीद व्यक्त करते हुए इंज़माम ने कहा, "उन्होंने पहले दो मैचों में भी भाग नहीं लिया था. ऐसे में उनकी अनुपस्थिति से बाकी खिलाड़ियों को ज़्यादा ज़ोर लगाने की प्रेरणा मिलनी चाहिए." उल्लेखनीय है कि शोएब ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की घरेलू सिरीज़ में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन उसके बाद भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में वो टखने की चोट से परेशान रहे. वैसे भी तीन में से दो टेस्ट मैच 'बैटिंग पिच' माने जाने वाले मैदानों पर खेले गए थे जिसमें गेंदबाज़ों को कोई ख़ास सफलता नहीं मिली. | इससे जुड़ी ख़बरें रावलपिंडी में भारत की आसान जीत11 फ़रवरी, 2006 | खेल वन डे सिरीज़ में भारत ने बराबरी की11 फ़रवरी, 2006 | खेल इरफ़ान के हुनर को मिली पहचान09 फ़रवरी, 2006 | खेल द्रविड़ ने 'इंज़माम के आरोपों' को ठुकराया09 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||