|
इरफ़ान के हुनर को मिली पहचान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के बेहतरीन बल्लेबाज़ इरफ़ान पठान ने पेशावर में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले एक दिवसीय मैच में जो प्रदर्शन किया उसने पठान का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बेहतर करने में मदद की है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इरफ़ान पठान को एक दिवसीय मैचों में दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों की सूची में रखा है. दुनिया के बेहतरीन पाँच ऑलराउंडरों में इरफ़ान पठान का नाम चौथे स्थान पर है. इरफ़ान पठान ने पेशावर एक दिवसीय मैच में 65 रन बनाए थे. ऑलराउंडरों की सूची में पहला स्थान दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस को मिला है जिनके बाद दूसरे स्थान पर हैं इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ़. तीसरे स्थान पर फिर से दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक हैं और पाँचवाँ स्थान मिला है न्यूज़ीलैंड के डेनियल वेटोरी को. बेहतरीन बल्लेबाज़ों की सूची में पहले पाँच में तो कोई भारतीय खिलाड़ी स्थान नहीं बना पाया है अलबत्ता राहुल द्रविड़ छठे स्थान पर ज़रूर हैं. इस सूची में वीरेन्दर सहवाग को नौवाँ स्थान मिला है और सचिन तेंदुलकर 12वें स्थान पर हैं. बेहतरीन बल्लेबाज़ों की सूची में पहले स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलिया के रिकी पाँटिंग और दूसरा स्थान मिला है दक्षिण अफ्रीक के कालिस को. बेहतरीन गेंदबाज़ों की सूची में पहला स्थान पाया है ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैकग्रा ने और दूसरे स्थान पर हैं श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन. इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ़ ने इस सूची में भी चौथा स्थान पाया है. बेहतरीन गेंदबाज़ों की सूची में भारत के अनिल कुंबले 11 वें और इरफ़ान पठान 12वें स्थान पर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत के पाँच खिलाड़ी आईसीसी सूची में17 अगस्त, 2004 | खेल अभी भी मैं खेलना सीख रहा हूँ: पठान24 सितंबर, 2005 | खेल इरफ़ान का नाम संभावित खिलाड़ियों में 13 नवंबर, 2003 | खेल पठान के चलते भारत की स्थिति मज़बूत12 दिसंबर, 2005 | खेल पठान की हैट्रिक, अकमल-रज़्ज़ाक ने स्थिति संभाली29 जनवरी, 2006 | खेल भारतीय टीम में पठान की जगह नेहरा18 अक्तूबर, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||