|
पठान की हैट्रिक, अकमल-रज़्ज़ाक ने स्थिति संभाली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कराची टेस्ट मैच के पहले दिन के शुरू में इरफ़ान पठान की हैट्रिक के चलते लगे झटकों के बाद, पाकिस्तान की स्थिति संभली है और उसने अपने 130 रन पूरे कर लिए हैं. अब्दुल रज्ज़ाक और कामरन अकमल के बीच 90 रन की साझेदारी हो चुकी है. शुरूआत में पारी लड़खड़काने के बाद अकमल और रज़्ज़ाक ने संभल कर खेला और पाकिस्तान को मुश्किल स्थिति से निकाला. कामरन अकमल ने बीच बीच में आक्रमक तेवर दिखाए और 11 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक भी पूरा किया. इससे पहले भारत ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. मैच शुरू होते ही भारत के गेंदबाज़ इरफ़ान पठान ने अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक बनाकर सनसनी फैला दी. उस समय पाकिस्तान ने ख़ाता भी नहीं खोला था. पठान की हैट्रिक भारत-पाकिस्तान के बीच हुए पहले दो टेस्ट मैचों में रनों की तो जैसे बाढ़ आ गई थी लेकिन विकेट के मामले में ये दोनों टेस्ट मैच काफ़ी सूखे रहे थे. पर तीसरे टेस्ट मैच के शुरुआत में ही भारत के इरफ़ान पठान ने गेंदबाज़ी का कमाल दिखाया और देखते ही देखते तीन विकेट झटक लिए. पठान ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर सलमान बट्ट, पाँचवीं पर यूनुस ख़ान और छठी गेंद पर मोहम्मद यूसुफ़ का विकेट चटकाया. इरफ़ान पठान के पहले ओवर की तीसरी गेंद ने ओपनर सलमान बट्ट की बैट का बाहरी किनारा लिया और स्लिप में कप्तान राहुल द्रविड़ ने एक ख़ूबसूरत कैच लपका. पठान का अगला शिकार बने कप्तान यूनुस ख़ान जो अपनी पहली ही गेंद पर चूके और अंपायर ने उनको एलबीडब्ल्यू आउट दिया. इसके बाद पठान ने अपने तूफ़ानी ओवर की अंतिम गेंद पर मोहम्मद यूसुफ़ को आउट कर हैट्रिक बनाया. बेहतरीन गेंदबाज़ी
पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर हो गया था तीन विकेट के नुक़सान पर कोई रन नहीं. इसके बाद भी पाकिस्तान की मुश्किल कम नहीं हुई और 13 रन के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपना चौथा विकेट गँवा दिया जब ज़हीर ख़ान ने फ़ैसल इक़बाल को आउट किया. 37 रन के स्कोर पर पाकिस्तान को पाँचवाँ झटका लगा जब ज़हीर ने शाहिद आफ़रीदी को 10 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. 39 रन पर पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा जब रूद्र प्रताप सिंह की गेंद पर इमरान फ़रहत विकेट के पीछे कैच दे बैठे. गांगुली शामिल, इंज़माम नहीं भारत ने मैच में पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को अंतिम 11 खिलाड़ियों में शामिल किया है. उन्हें हरभजन सिंह के स्थान पर टीम में रखा गया है. कराची टेस्ट में भारत की तरफ़ से स्पिन आक्रमण का दायित्व अनिल कुंबले पर रहेगा. मगर पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ कराची टेस्ट में अपनी टीम का साथ नहीं दे सकेंगे. इंज़माम की जगह पर टीम में फ़ैसल इक़बाल को शामिल किया गया है. मैच में पाकिस्तानी टीम का नेतृत्व यूनुस ख़ान कर रहे हैं. टीम इस प्रकार है भारतः राहुल द्रविड़(कप्तान), वीरेंदर सहवाग, वी वी एस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, ज़हीर ख़ान, रूद्र प्रताप सिंह, अनिल कुंबले पाकिस्तानः यूनुस ख़ान(कप्तान), सलमान बट्ट, इमरान फ़रहत, मोहम्मद यूसुफ़, फ़ैसल इक़बाल, शाहिद आफ़रीदी, कामरान अकमल, अब्दुल रज़्ज़ाक़, शोएब अख़्तर, मोहम्मद आसिफ़ और दानिश कानेरिया |
इससे जुड़ी ख़बरें दूसरा भारत-पाकिस्तान टेस्ट भी ड्रॉ हुआ25 जनवरी, 2006 | खेल इंज़माम-शोएब खेल सकते हैं कराची में26 जनवरी, 2006 | खेल फ़ैसलाबाद टेस्ट का स्कोर कार्ड21 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||