BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 27 जनवरी, 2006 को 12:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंज़माम-शोएब खेल सकते हैं कराची में
इंज़माम-उल-हक़
इंज़माम-उल-हक़ मांसपेशी खिंचने के कारण फ़ैसलाबाद टेस्ट में तीन दिन नहीं खेल सके थे
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर ने कहा है कि इंज़माम-उल-हक़ और शोएब अख़्तर रविवार से कराची में होनेवाले तीसरे और अंतिम टेस्ट में खेल सकते हैं.

कप्तान इंज़माम मांसपेशी खिंचने के कारण फ़ैसलाबाद टेस्ट में तीन दिन खेल से बाहर रहे थे.

वहीं रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख़्तर एड़ी की चोट से परेशान थे.

लेकिन अब कोच बॉब वूल्मर ने कहा है,"इंज़माम और शोएब ठीक लग रहे हैं और मैं नहीं चाहता कि वे ऐसे महत्वपूर्ण मैच से बाहर रहें".

मगर पिता की मृत्यु के कारण ओपनर शोएब मलिक तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे.

मलिक की जगह पर बाएँ हाथ के 23 वर्षीय बल्लेबाज़ इमरान फ़रहत को मौक़ा दिया जा सकता है जिन्होंने अभी तक अपना टेस्ट जीवन शुरू नहीं किया है.

वहीं वीरेंदर सहवाग फ़ैसलाबाद टेस्ट के दौरान फ़ूड पॉयज़निंग से परेशान रहे लेकिन टीम मैनेजर राजसिंह डूंगरपुर के अनुसार अब वे बिल्कुल फ़िट हैं.

'विकेट नहीं'

 मैं शोएब और अन्य तेज़ गेंदबाज़ों के लिए दुखी हूँ. मैंने अपने पूरे करियर में इस तरह का टेस्ट नहीं देखा. लेकिन मुझे उम्मीद है कि तीसरा टेस्ट पहले दो टेस्ट मैचों से अलग होगा
इंज़माम-उल-हक़

30 वर्षीय शोएब अख़्तर भारत के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट मैचों में एक-एक विकेट के लिए तरसते रहे और इन दो टेस्ट मैचों में उनके खाते में सिर्फ़ एक विकेट ही आया है.

जबकि हाल ही में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ में उन्होंने 17 विकेट लिए थे. पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम ने स्वीकार किया कि वे शोएब को पूरी तरह फ़िट चाहते हैं क्योंकि वे ही टीम के शीर्ष गेंदबाज़ हैं.

इंज़माम ने कहा, "मैं शोएब और अन्य तेज़ गेंदबाज़ों के लिए दुखी हूँ. मैं अपने पूरे करियर में इस तरह का टेस्ट नहीं देखा जहाँ बल्लेबाज़ों ने इस तरह बल्लेबाज़ी की हो. लेकिन मुझे उम्मीद है कि तीसरा टेस्ट पहले दो टेस्ट मैचों से अलग होगा."

उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि टेस्ट मैच का नतीजा निकले क्योंकि पिछले दो साल में दोनों देशों के बीच दो टेस्ट सिरीज़ में नतीजा निकला था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>