|
दूसरा भारत-पाकिस्तान टेस्ट भी ड्रॉ हुआ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान: 588 और 490 रन भारत: 603 और बिना नुकसान 21 रन फ़ैसलाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट भी ड्रॉ हो गया है. पाँचवें और अंतिम दिन पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 490 रन बनाए और भारत के लिए बहुत की कम समय में 475 रन का लक्ष्य रखा. भारत की दूसरी पारी की शुरुआत के कुछ ही देर बाद जब भारत ने बिना नुकसान 21 रन बनाए थे, तब मैच डॉ होने की घोषणा कर दी गई. पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में यूनस ने बेहतरीन 194 रन बनाए जबकि यूसुफ़ ख़ान ने तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए 126 रन बनाए और कामरान अकमल ने 78 रन बनाए. भारत की दूसरी पारी में लक्ष्मण आठ रन बनाकर और द्रविड़ पाँच रन बनाकर नॉट आउट रहे. पाकिस्तान की दूसरी पारी आख़िरी दिन का खेल जब शुरु हुआ तो पाकिस्तान ने एक विकेट पर 152 रन बनाए थे. तब अकमल 59 और यूनस ख़ान 64 रन बना कर खेल रहे थे. कामरान अकमल और यूनुस ख़ान की जोड़ी ने पाकिस्तान की दूसरी पारी के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया लेकिन कुछ ही देर में अकमल 78 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उन्हें इरफ़ान पठान की गेंद पर कुंबले ने कैच किया. उन्होंने 13 चौके लगाए. दूसरी ओर यूनस ने अपना शतक पूरा किया जिसमें उन्होंने 14 चौके लगाए. यूनस ने कुल 194 रन बनाए जिसमें उन्होंने 22 चौके और एक छक्का लगाया. अकमल के आउट होने के बाद यूनस का साथ देने मोहम्मद यूसुफ़ मैदान पर आए. यूसुफ़ ने तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए 126 रन बनाए और फिर वे रन आउट हो गए. उन्होंने ग्यारह चौके और चार छक्के लगाए.
उनके आउट होने के बाद यूनस का साथ देने आए अब्दुल रज़्जाक़ जिन्होंने 32 रन बनाए. उन्हें ज़हीर ख़ान की गेंद पर लक्ष्मण ने कैच आउट किया. दिलचस्प है कि अब्दुल रज़्ज़ाक का विकट गिरा जब पाकिस्तान का स्कोर था 488 रन. लेकिन उसके बाद पाकिस्तान के चार विकेट 490 के स्कोर पर ही गिर गए. चार विकेट पर 488 से पाकिस्तान का स्कोर हो गया आठ विकेट पर 490 रन. अफ़्रीदी एक रन पर जह़ीर ख़ान की गेंद पर धोनी के हाथ कैच दे बैठे. इसके बाद यूनस ख़ान 194 के स्कोर पर आरपी सिंह ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद मोहम्मद आसिफ़ को ज़हीर ख़ान ने एलबीडब्ल्यू आउट किया और दानिश कनेरिया को भी ज़हीर ने ही बोल्ड आउट किया. पाकिस्तानी कप्तान इंज़मान और शोएब मलिक चोट लगने के कारण बल्लेबाज़ी करने मैदान पर नहीं उतरे और इस तरह पाकिस्तान की दूसरी पारी 490 के स्कोर पर सिमट गई. शोएब अख़्तर शून्य पर नॉट आउट रहे. भारत के लिए ज़हीर ख़ान ने चार विकेट लिए जबकि पठान, आरपी सिंह और कुंबले को एक-एक विकेट मिले. मैच के चौथे दिन पाकिस्तान की दूसरी पारी में भारत को पहली सफलता अनिल कुंबले ने दिलाई थी जिन्होंने पाकिस्तान के 52 रन के स्कोर पर सलमान बट्ट को तेंदुलकर के हाथों कैच आउट कराया था. बट्ट केवल 24 रन बना पाए थे. वैसे इरफ़ान पठान की एक गेंद पर वीवीएस लक्ष्मण ने सलमान बट्ट का कैच उस समय छोड़ दिया था जब पाकिस्तान का स्कोर केवल दो रन था. भारतीय टीमः राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, एमएस धोनी, इरफ़ान पठान, ज़हीर ख़ान, आरपी सिंह, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह. पाकिस्तानी टीमः इंज़माम उल हक़, सलमान बट्ट, शोएब मलिक, यूनस ख़ान, मोहम्मद युसुफ़, शाहिद आफ़रीदी, कामरान अकमल, शोएब अख़्तर, अब्दुल रज़्ज़ाक, दानिश कानेरिया, मोहम्मद आसिफ़. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान की 137 रन की बढ़त24 जनवरी, 2006 | खेल धोनी के धुआँधार शतक से पारी संभली23 जनवरी, 2006 | खेल पाकिस्तान-588, भारत-110/122 जनवरी, 2006 | खेल पाकिस्तानी पारी बड़े स्कोर की तरफ़21 जनवरी, 2006 | खेल फ़ैसलाबाद टेस्ट का स्कोर कार्ड21 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||