|
पाकिस्तान की 137 रन की बढ़त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चौथे दिन तक स्कोर पाकिस्तान पहली पारी - 588 रन भारत पहली पारी- 603 रन पाकिस्तान दूसरी पारी - 152/1 फ़ैसलाबाद टेस्ट में पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में ठोस शुरूआत की है और उसने चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक एक विकेट के नुक़सान पर 152 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान ने अभी तक भारत पर 137 रन की बढ़त क़ायम कर ली है. कामरान अकमल और यूनुस ख़ान शतकीय साझेदारी बनाकर टिके हैं. अकमल ने 59 और युनूस ख़ान ने 64 रन बनाए हैं. पाकिस्तान की दूसरी पारी में भारत को पहली सफलता अनिल कुंबले ने दिलाई जिन्होंने पाकिस्तान के 52 रन के स्कोर पर सलमान बट्ट को तेंदुलकर के हाथों कैच आउट कराया. वैसे इरफ़ान पठान की एक गेंद पर वीवीएस लक्ष्मण ने सलमान बट्ट का कैच उस समय छोड़ दिया था जब पाकिस्तान का स्कोर केवल दो रन था. चौथे दिन भारत की पारी
भारत ने पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान पर 15 रन की बढ़त हासिल की. मैच के चौथे दिन लंच के बाद भारत की पहली पारी 603 रन पर समाप्त हुई. भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने 148, इरफ़ान पठान ने 90, अनिल कुंबले ने 14, हरभजन सिंह ने 38 और रूद्र प्रताप सिंह ने छह रन बनाए. ज़हीर ख़ान 20 रन बनाकर अंत तक विकेट पर टिके रहे. पाकिस्तान की ओर से दानिश कानेरिया ने तीन विकेट लिए. रज़्ज़ाक और शाहिद आफ़रीदी को दो-दो जबकि शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ को एक-एक विकेट मिला. तीसरे दिन के हीरो महेंद्र सिंह धोनी ने चौथे दिन खेल शुरू होने पर पुराने तेवर दिखाए और शोएब अख़्तर के एक ओवर में चार चौके लगाकर 17 रन ठोक डाले. मगर 148 रन के स्कोर पर दानिश कानेरिया की एक गेंद पर वो चकमा खा गए और विकेट के पीछे कामरान अकमल ने गिल्लियाँ बिखेरने में कोई ग़लती नहीं की. धोनी ने 153 गेंदों पर 148 रन बनाए. उन्होंने 19 चौके और चार छक्के लगाए और इरफ़ान पठान के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 210 रन की ठोस साझीदारी की. पठान ने 170 गेंदों में 90 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए. उनके बाद भारत का आठवाँ विकेट गिरा जब अनिल कुंबले धोनी की तरह कानेरिया की गेंद पर स्टंप हो गए. उनके बाद हरभजन सिंह ने भी ज़ोरदार पारी खेली और 48 गेंदों में पाँच चौके और दो छक्के लगाकर 38 रन बनाए. अंतिम विकेट गिरा रूद्र प्रताप सिंह का जिन्हें शाहिद आफ़रीदी ने अपनी ही गेंद पर एक मुश्किल कैच लेकर आउट किया. भारतीय पारी
तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक पाकिस्तान के 588 रनों के जवाब में धोनी की धुआँधार पारी की बदौलत भारत ने पाँच विकेट खोकर 441 रन बनाए थे. खेल के तीसरे दिन लंच के बाद लक्ष्मण, द्रविड़, सचिन और युवराज के जल्दी-जल्दी आउट हो जाने पर भारत की पारी अचानक लड़खड़ा गई थी लेकिन फिर धोनी ने आक्रामक खेल दिखाकर पारी को संभाला. इरफ़ान पठान ने भी उनका साथ पूरे धैर्य से दिया और तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर वे 49 रन पर खेल रहे थे. धोनी का स्कोर था 116 रन. कप्तान द्रविड़ ने 103, लक्ष्मण ने 90, युवराज सिंह ने 4 और सचिन ने 14 रन बनाए. द्रविड़ रन आउट हो गए जबकि लक्ष्मण कानेरिया की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. युवराज का विकेट मोहम्मद आसिफ़ और सचिन का विकेट शोएब अख़्तर ने लिया. भारतीय टीमः राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, एमएस धोनी, इरफ़ान पठान, ज़हीर ख़ान, आरपी सिंह, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह. पाकिस्तानी टीमः इंज़माम उल हक़, सलमान बट्ट, शोएब मलिक, युनुस ख़ान, मोहम्मद युसुफ़, शाहिद आफ़रीदी, कामरान अकमल, शोएब अख़्तर, अब्दुल रज़्ज़ाक, दानिश कानेरिया, मोहम्मद आसिफ़. |
इससे जुड़ी ख़बरें धोनी के धुआँधार शतक से पारी संभली23 जनवरी, 2006 | खेल पाकिस्तान-588, भारत-110/122 जनवरी, 2006 | खेल पाकिस्तानी पारी बड़े स्कोर की तरफ़21 जनवरी, 2006 | खेल फ़ैसलाबाद टेस्ट का स्कोर कार्ड21 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||