|
अगले महीने रिटायर हो जाएँगे क्रेन्स | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूज़ीलैंड के ऑल राउंडर क्रिस क्रेन्स ने अगले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. 35 वर्षीय क्रेन्स का आख़िरी अंतरराष्ट्रीय मैच 16 फरवरी को होगा. इस दिन क्रेन्स ऑकलैंड में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 20-20 मैच में मैदान पर उतरेंगे. क्रेन्स ने पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन अपने देश के लिए उन्होंने एक दिवसीय क्रिकेट खेलना जारी रखा था. क्रेन्स ने कहा, "मैं अभी भी अपने खेल का आनंद उठा रहा हूँ. मैं चाहता था कि खेल में रोमांच के रहते मैं क्रिकेट को अलविदा कहूँ. और मैं अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूँ." क्रेन्स ने हाल ही में श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में अपना 200वाँ विकेट पूरा किया है और सिरीज़ के ख़त्म होने पर एक दिवसीय मैचों में उनके कुल रन थे- 4950. वे दक्षिण अफ़्रीका के जैक कैलिस और श्रीलंका के सनत जयसूर्या के क्लब में शामिल होने से 50 रन दूर रह गए थे. दोनों खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने वनडे में 200 विकेट और 5000 रन पूरे किए हैं. क्रेन्स ने न्यूज़ीलैंड की ओर से 215 वनडे मैच खेले और 32.80 की औसत से 201 विकेट लिए. क्रेन्स ने कहा कि वे अपने आख़िरी अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए काफ़ी उत्सुक हैं. क्रेन्स ने कहा, "मैं 20-20 मैच को लेकर काफ़ी रोमांचित हूँ. मेरा मानना है कि अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने का यह अच्छा मौक़ा होगा. और वह भी अपने देश के दर्शकों के सामने." क्रेन्स ने कहा कि वे इस सीजन में अपने प्रांत कैन्टरबरी के लिए खेलेंगे और इंग्लिश काउंटी में अगले साल गर्मियों तक हिस्सा लेंगे. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन स्निडन ने कहा है कि क्रेन्स का संन्यास न्यूज़ीलैंड में एक अहम अध्याय की समाप्ति होगा. टीम के कोच जॉन ब्रैसवेल ने कहा कि क्रेन्स के अनुभव की कमी महसूस होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय बोर्ड आईसीसी से बातचीत को राज़ी23 जनवरी, 2006 | खेल श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया23 जनवरी, 2006 | खेल टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगा ज़िम्बाब्वे19 जनवरी, 2006 | खेल रद्द हुआ भारतीय टीम का न्यूज़ीलैंड दौरा19 जनवरी, 2006 | खेल मीडिया मतभेदों को हवा न दे: श्रीनाथ18 जनवरी, 2006 | खेल पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सबसे बड़ी साझेदारी17 जनवरी, 2006 | खेल भारतीय बोर्ड को आईसीसी की चेतावनी17 जनवरी, 2006 | खेल विश्वकप के लिए दावेदारी की जाएगी14 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||