|
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सनत जयसूर्या की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत श्रीलंका ने वीबी सिरीज़ के मैच में ऑस्ट्रेलिया को 51 रन से हरा दिया. कंधे की चोट से उबरकर वापस आए जयसूर्या ने शानदार शतक के साथ वापसी की है, उन्होंने सिर्फ़ 96 गेंदों पर 114 रन बनाए जिनमें चार छक्के शामिल थे. उन्होंने कुमार संगकारा के साथ मिलकर 163 रन की साझीदारी की और टीम का स्कोर सात विकेट के नुक़सान पर 309 रन तक पहुँच गया. संगकारा ने शानदार 78 रन की पारी खेली लेकिन उनसे कम आकर्षक पारी जयवर्धने की नहीं रही जिन्होंने सिर्फ़ 48 गेंद खेलकर 56 रन बटोरे. यह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे मैच में श्रीलंका का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था, इससे पहले श्रीलंका ने नौ विकेट खोकर 349 रन बनाए थे. सिडनी के मैदान पर श्रीलंका के 309 रन के जवाब में पाँचवे ओवर में ही डेमियन मार्टिन का विकेट गिर गया तब उनका स्कोर था आठ रन. कप्तान रिकी पॉन्टिंग भी कुछ ख़ास नहीं कर सके, उन्हें 11वें ओवर में मुरलीधरन ने प्वाइंट पर लपक लिया, वे सिर्फ़ 13 रन ही बना सके. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों माइकल क्लार्क और एंड्र्यू साइमंड्स ने दस ओवरों में 73 रन बनाए लेकिन इसके बाद दोनों काफ़ी जल्दी-जल्दी आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्लार्क ने सबसे अधिक 67 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे मलिंगा बंडारा जिन्होंने 58 रन देकर चार विकेट लिए, आख़िरी दो विकेट तो उन्होंने अंतिम ओवर में लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका की लगातार दूसरी जीत09 जून, 2003 | खेल नाटकीय मैच में श्रीलंका एक रन से जीता22 फ़रवरी, 2004 | खेल बदली छँटी जयसूर्या फिर चमके23 अक्तूबर, 2004 | खेल श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया24 अक्तूबर, 2004 | खेल टेस्ट टीम से जयसूर्या की छुट्टी11 नवंबर, 2005 | खेल सेहत से परेशान जयसूर्या12 मई, 2003 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||