|
नाटकीय मैच में श्रीलंका एक रन से जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को एक रोमांचक एक दिवसीय मैच में सिर्फ़ एक रन से हरा दिया. दम्बोला में दूसरे एक दिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने के लिए 246 रनों की ज़रूरत थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में पाँच विकेट पर सिर्फ़ 244 रन बी बना सकी. कई मौक़ों पर नाटकीय रहे इस मैच में स्टार रहे श्रीलंका के चमिंडा वास जिन्होंने आख़िरी ओवर किया. आख़िरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ़ आठ रनों की ज़रूरत थी और उनके पाँच विकेट भी हाथ में थे. लेकिन चमिंडा वास ने अपना संयम बनाए रखा और पिच पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के दो एक दिवसीय विशेषज्ञ खिलाड़ियों माइकल बेवन और एंड्रयू सिमंड्स पर अंकुश बनाए रखा. वास को इस शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. श्रीलंका ने इस जीत के साथ ही पाँच मैचों की सिरीज़ 1-1 से बराबर कर ली है. इस मैच के दौरान एक नाटकीय मोड़ उस समय आया जब एंड्रयू सिमंड्स को अंपायर पीटर मैनुएल ने एलबीडब्लू आउट दे दिया. उस समय वे मात्र 10 रन पर थे. लेकिन उन्हें श्रीलंका के कप्तान मरवन अटापट्टू ने वापस बुलाया क्योंकि गेंद पर उनका बल्ला भी लगा था. ज़ोर-आज़माइश टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की टीम 49.5 ओवर में 245 रन बनाकर आउट हो गई.
सबसे ज़्यादा 55 रन जयसूर्या ने बनाए. अटापट्टू ने 47, संगकारा ने 39 और जयवर्धने ने 38 रनों का योगदान किया. माइकल क्लार्क ने पाँच विकेट लिए. हार्वी और सिमंड्स को एक-एक विकेट मिला. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफ़ी ख़राब हुई. सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे माइकल क्लार्क पहले ही ओवर में आउट हो गए. दूसरे विकेट के लिए मैथ्यू हेडन और कप्तान रिकी पोटिंग के बीच 148 रन बने. पोंटिंग 69 रन बनाकर आउट हुए. डेमियन मार्टिन सिर्फ़ पाँच रन बनाकर चलते बने. हेडन दुर्भाग्यशाली रहे कि 93 रन बनाकर धर्मसेना की गेंद पर आउट हो गए. गिलक्रिस्ट बिना कोई रन बनाए आउट हुए. जबकि सिमंड्स 36 और बेवन 24 रन बनाकर नाबाद रहे. चमिंडा वास ने तीन विकेट लिए. धर्मसेना और उपुल चंडाना को एक-एक विकेट मिला. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||