|
शेन वॉर्न की टेस्ट टीम में वापसी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर शेन वॉर्न को श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है. पिछले साल मादक दवाइयों का सेवन करने के आरोप में शेन वार्न पर विश्व कप के ठीक पहले पाबंदी लगा दी गई थी. शेन वॉर्न के साथ-साथ एक दिवसीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले एंड्रयू सिमंड्स को भी टेस्ट टीम में जगह दी गई है. 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में डेरेन लीमैन और माइकल कैस्परोविच भी जगह बनाने में सफल रहे हैं. श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला मैच आठ मार्च को खेला जाएगा. प्रतिबंध 11 दिन पहले ही शेन वार्न पर एक साल के लिए लगी पाबंदी की अवधि ख़त्म हुई है.
क्रिकेट के मैदान पर लौटने के बाद वॉर्न ने विक्टोरिया की तरफ से तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था. 107 टेस्ट मैच खेल चुके शेन वॉर्न टेस्ट मैचों में 491 विकेट ले चुके हैं. श्रीलंका के दौरे पर उनमें और मुथैया मुरलीधरन में 500 विकेट लेने की होड़ रहेगी. मुरलीधरन ने अभी तक 485 टेस्ट विकेट लिए हैं. शेन वॉर्न के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिन आक्रमण की कमान स्टुअर्ट मैकगिल के हाथ भी रहेगी. डेरेन लीमैन घायल होने के कारण भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ से अलग थे. एंड्रयू सिमंड्स के साथ-साथ क्वींसलैंड के विकेटकीपर वेड सेकोम्बे को भी टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम रिकी पोंटिंग (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट, जेसन गिलेस्पी, मैथ्यू हेडन, साइमन कैटिच, माइकल कैस्परोविच, जस्टिन लैंगर, ब्रेट ली, डेरेन लीमैन, स्टुअर्ट मैकगिल, डेमियन मार्टिन, वेड सेकोम्बे, एंड्रयू सिमंड्स, ब्रैड विलियम्स और शेन वॉर्न |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||