|
शेन वॉर्न की मैदान पर वापसी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न एक बार फिर खेल के मैदान पर लौट आए हैं. उनपर प्रतिबंधित दवाएँ लेने के आरोप में एक साल 10 फ़रवरी 2003 को पाबंदी लगा दी गई थी. वॉर्न ने इस प्रतिबंध की अवधि ख़त्म होने के बाद दस फ़रवरी 2004 मंगलवार को एक स्थानीय मैच खेला. वॉर्न ने इस मैच में 11 रन बनाए लेकिन ख़राब मौसम के कारण उन्हें गेंदबाज़ी का मौक़ा नहीं मिल सका. 34 वर्षीय वॉर्न को अब श्रीलंका के साथ होनेवाली टेस्ट मैच सिरीज़ के लिए उन्हें टीम में जगह मिलने की उम्मीद है. प्रतिबंध साल भर पहले एक परीक्षण के दौरान शेन वॉर्न के मूत्र में एक प्रतिबंधित दवा के अंश मिले थे. ये दवा लेने के बाद स्टेरॉयड के प्रयोग का पता नहीं चलता और इसी कारण इसे शरीर में स्टेरॉयड की उपस्थिति को छिपाने के लिए लिया जाता है. वॉर्न ने कहा था कि उन्होंने ये दवा अपनी माँ के कहने पर खाई थी जो ये चाहती थीं कि वॉर्न टेलीविज़न के कैमरे पर अच्छे नज़र आएँ. शेन वॉर्न ने प्रतिबंध लगने से पहले ही एक दिवसीय मैचों से सन्यास ले लिया था. उन्होंने 193 एक दिवसीय मैचों में 291 विकेट लिए हैं. वॉर्न ने 107 टेस्ट मैच खेलकर इनमें 491 विकेट भी लिए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||