|
भारतीय बोर्ड आईसीसी से बात करेगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि वह चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के आयोजन के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से विचार-विमर्श करने की योजना बना रहा है. बीसीसीआई का कहना है कि अभी यह पक्का नहीं कि वह भविष्य में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेगा. हालाँकि कुछ दिनों पहले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ललित मोदी ने घोषणा की थी कि इस साल चैम्पियंस ट्रॉफ़ी की मेजबानी के बाद भारत इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेगा. अब बीसीसीआई का कहना है, "हम भविष्य की चैम्पियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता के बारे में कोई फ़ैसला नहीं किया है. लेकिन हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इसके कारण हमारे व्यस्त कैलेंडर में से एक महीना चला जाता है." भारत इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी की मेजबानी कर रहा है. लेकिन वह हर दो साल पर होने वाली प्रतियोगिता का विरोध भी कर रहा है. मैचों के स्थान आईसीसी के साथ बैठक में इस साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफ़ी मैचों के स्थानों पर भी विचार होगा. भारतीय बोर्ड सिर्फ़ तीन स्थानों नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के चयन को लेकर चिंतित है.
बीसीसीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमने इस ओर ध्यान आकर्षित किया है कि तीन से ज़्यादा स्थानों पर मैच कराने पड़ सकते हैं क्योंकि इस प्रतियोगिता में 21 मैच खेले जाने हैं." इस बीच बीसीसीआई ने इस संभावना से इनकार किया है कि नई दिल्ली में 2010 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट खेला जाएगा. बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा है कि क्रिकेट के लिए ही 20-20 मैच नहीं खेलना चाहते. लेकिन इस पर अपनी प्रतिक्रिया में राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के चेयरमैन सुरेश कलमाडी ने कहा कि बोर्ड को जल्द से जल्द ये फ़ैसला कर लेना चाहिए कि वे इन खेलों में हिस्सा लेना चाहते हैं या नहीं. लेकिन भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव रणधीर सिंह ने कहा है कि वे चाहते हैं कि राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट भी शामिल रहे. उन्होंने कहा कि किस रूप में ये मैच हो- ये फ़ैसला क्रिकेट अधिकारियों को ही करना है. | इससे जुड़ी ख़बरें धोनी के धुआँधार शतक से पारी संभली23 जनवरी, 2006 | खेल श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया23 जनवरी, 2006 | खेल टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगा ज़िम्बाब्वे19 जनवरी, 2006 | खेल रद्द हुआ भारतीय टीम का न्यूज़ीलैंड दौरा19 जनवरी, 2006 | खेल मीडिया मतभेदों को हवा न दे: श्रीनाथ18 जनवरी, 2006 | खेल मैच शुरू, नज़र सहवाग-द्रविड़ के रिकॉर्ड पर17 जनवरी, 2006 | खेल पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सबसे बड़ी साझेदारी17 जनवरी, 2006 | खेल भारतीय बोर्ड को आईसीसी की चेतावनी17 जनवरी, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||