BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 जनवरी, 2006 को 15:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान अच्छी पिच तैयार करे: द्रविड़
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने अच्छी विकेट तैयारी करने की पैरवी की
भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि पाकिस्तान को पिच के बारे में कुछ करना चाहिए ताकि सिरीज़ का निराशाजनक अंत न हो. भारत और पाकिस्तान के बीच पहले दो टेस्ट मैच ड्रॉ ख़त्म हुए.

लाहौर टेस्ट के ड्रॉ ख़त्म होने के बाद बुधवार को फ़ैसलाबाद में हुए दूसरे टेस्ट का भी फ़ैसला नहीं हो पाया. तीसरा टेस्ट 29 जनवरी (रविवार) से कराची में शुरू हो रहा है.

फ़ैसलाबाद टेस्ट ड्रॉ होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा, "अगर इसी तरह का विकेट तैयार किया गया तो ये सिरीज़ ड्रॉ हो जाएगी. विकेट तैयार करना मेरे हाथ में नहीं है. लेकिन विकेट ऐसी होनी चाहिए जो बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों की मदद करें."

द्रविड़ ने कहा कि क्रिकेट के लिए यह महत्वपूर्ण है कि अच्छी विकेट तैयार की जाए ताकि लोग क्रिकेट देखने का आनंद उठा सकें.

फ़ैसला

पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने कहा कि उन्होंने फ़ैसलाबाद टेस्ट का पाँचवें दिन इसलिए पारी समाप्त घोषित नहीं की क्योंकि वे आख़िरी टेस्ट के लिए अपने गेंदबाज़ों को तरोताज़ा रखना चाहते थे.

 ख़राब फ़ॉर्म के दौर में मैंने राहुल द्रविड़ से बात की. उन्होंने मुझे बल्लेबाज़ी के लिए कुछ टिप्स दिए. उसके बाद सब कुछ बदल गया. मैंने उनकी सलाह का अनुसरण किया और नतीजा आपके सामने है
युनूस ख़ान

इंज़माम ने कहा, "पाँचवें दिन हम लंच के बाद पारी समाप्त घोषित करने की सोच रहे थे. लेकिन इस विकेट पर तीन घंटे के अंदर किसी टीम को आउट करना मुश्किल था और हमारे तेज़ गेंदबाज़ों की कोशिश बेकार ही जाती."

पाकिस्तान के कप्तान ने उम्मीद व्यक्त की कि कराची का विकेट अच्छा होगा और उस टेस्ट में कोई नतीजा निकल पाएगा. इंज़माम ने गेंदबाज़ों की प्रशंसा की और कहा कि इस विकेट पर गेंदबाज़ी करना आसान नहीं था लेकिन गेंदबाज़ों ने काफ़ी मेहनत की.

पाकिस्तान की दूसरी पारी 490 रनों पर ख़त्म हुई. लेकिन कप्तान इंज़माम और शोएब मलिक मैदान पर बल्लेबाज़ी के लिए नहीं उतरे. और जब भारतीय टीम औपचारिकता के लिए दूसरी पारी खेलने उतरी तो गेंदबाज़ी की शुरुआत शाहिद अफ़रीदी और युनूस ख़ान ने की.

'सलाह द्रविड़ की'

पाकिस्तान की दूसरी पारी में शानदार 194 रन बनाने वाले पाकिस्तान के उप कप्तान युनूस ख़ान ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ की सलाह के कारण ही उनका फ़ॉर्म अच्छा हुआ है.

लाहौर और फ़ैसलाबाद की पिच पर सवाल उठे हैं

युनूस ख़ान ने भारत के ख़िलाफ़ पिछले चार टेस्ट मैचों में चार शतक जड़े हैं. वर्ष 2004 में इंग्लैंड में खेली गई चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के दौरान युनूस ख़ान ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे थे.

युनूस ने बताया, "मैंने उस दौरान राहुल द्रविड़ से बात की. उन्होंने मुझे बल्लेबाज़ी के लिए कुछ टिप्स दिए. उसके बाद सब कुछ बदल गया. मैंने उनकी सलाह का अनुसरण किया और नतीजा आपके सामने है."

भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने फ़ैसलाबाद टेस्ट की पहली पारी में संकट के समय महेंद्र सिंह धोनी और इरफ़ान पठान के बीच हुई शानदार साझेदारी की जम कर सराहना की.

दोनों ने छठे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की. धोनी ने 148 और पठान ने 90 रन बनाए. इस तरह भारत पर से फॉलोऑन का ख़तरा टल पाया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>