 | | | मोहम्मद आसिफ़ ने किया कराची में बेहतरीन प्रदर्शन |
भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच कराची में खेला जा रहा है. इससे पहले के दोनों टेस्ट मैचों में जीत-हार का फ़ैसला नहीं हो सका था. लाहौर में मौसम ने मैच प्रभावित किया तो फ़ैसलाबाद में पिच की काफ़ी आलोचना की गई जहाँ गेंदबाज़ों को कोई मदद नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में कराची टेस्ट मैच में जीत-हार का फ़ैसला ये भी तय कर सकता है कि श्रृंखला किसके पाले में जाएगी. पिछले टेस्ट मैच एक दिवसीय मैच का कार्यक्रम टेस्ट मैचों के बाद पाँच एक दिवसीय मैच खेले जाएँगे. 6 फ़रवरी- पहला वनडे, पेशावर 11 फ़रवरी- दूसरा वनडे, रावलपिंडी 13 फ़रवरी- तीसरा वनडे, लाहौर 16 फ़रवरी- चौथा वनडे, मुल्तान 19 फ़रवरी- पाँचवाँ वनडे, कराची |