|
अभी भी मैं खेलना सीख रहा हूँ: पठान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय गेंदबाज़ इरफ़ान पठान ने कहा है कि उन्हें हाल की सफलता का नशा नहीं चढ़ा है और वह अब भी खेलना सीख रहे हैं. बीबीसी से बातचीत में पठान ने कहा, "मैंने कई युवा खिलाड़ियों को आगे आते और जल्दी ही ग़ायब हो जाते देखा है. मैं अपने साथ ऐसा नहीं होना देना चाहता हूँ." मात्र 15 टेस्ट मैचों में 66 विकेट ले चुके पठान के लिए ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ हाल की सिरीज़ बहुत ही अहम साबित हुई थी. उन्होंने सिरीज़ के दो टेस्ट मैचों में 21 विकेट लेते हुए मैन ऑफ़ द सिरीज़ का ख़िताब पाया. ज़िम्मबाब्वे के ख़िलाफ़ उन्होंने अच्छी बल्लेबाज़ी भी की. लेकिन इस सफलता को वो बहुत ही सामान्य भाव से लेते हैं. इरफ़ान पठान ने कहा कि एक बार सफलता का नशा दिमाग़ पर चढ़ा तो उसका नुक़सान हो कर रहता है. उन्होंने कहा, "मैं अभी भी खेलना सीख रहा हूँ. इस सिरीज़ में मैने बढ़िया खेला इसका मतलब ये नहीं है कि हर सिरीज़ में मैं इतना बढिया खेलूँगा." पठान ने कहा, "मुझे यह सीखना होगा कि हमेशा बढ़िया खेल कैसे खेला जाता है. जब तक ऐसा नहीं होता मुझे कड़ी मेहनत करते रहनी होगी." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||