BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 फ़रवरी, 2006 को 13:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
द्रविड़ ने 'इंज़माम के आरोपों' को ठुकराया
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम ऐसा नहीं करती
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि पेशावर एक दिवसीय मैच में इंज़माम-उल-हक़ के आउट होने में उन्होंने खेल भावना का उल्लंघन नहीं किया है.

द्रविड़ ने इस संबंध में सभी आलोचनाओं को सिरे से ख़ारिज़ किया और कहा कि भारत ऐसा नहीं करता. पेशावर वनडे मैच में इंज़माम-उल-हक़ को फ़ील्डिंग में बाधा पहुँचाने के कारण आउट दिया गया था.

दरअसल इंज़माम ने एक शॉट खेला और इस क्रम में क्रीज़ से बाहर निकल आए. जब भारतीय फ़ील्डर ने स्टम्प पर थ्रो किया तो इंज़माम ने गेंद को रोकने के लिए अपना बल्ला लगा दिया.

उस समय इंज़माम क्रीज़ के बाहर थे. भारतीय खिलाड़ियों की अपील पर अंपायरों ने इंज़माम को आउट क़रार दिया. हालाँकि इंज़माम इस फ़ैसले से ख़ुश नहीं नज़र आए और उन्होंने फ़ील्ड छोड़ते समय अंपायरों से बहस भी किया.

खेल भावना

खेल भावना के उल्लंघन के आरोप पर भारतीय कप्तान द्रविड़ ने कहा, "भारत इस तरह का व्यवहार नहीं करता जो खेल भावना का उल्लंघन हो."

आउट होने के बाद इंज़माम ने अंपायरों से भी बहस की थी

पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम ने कथित रूप में भारतीय खिलाड़ियों की इस अपील को खेल भावना के ख़िलाफ़ कहा था और कहा था कि इससे रिश्तों पर उल्टा असर पड़ता है.

राहुल द्रविड़ ने कहा कि उनकी टीम ने इस पर विचार किया था कि इंज़माम के बयान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का दरवाज़ा खटखटाया जाए लेकिन बाद में उन्होंने इस विवाद पर विराम लगाने का फ़ैसला किया.

भारतीय टीम की अपील पर अंपायर साइमन टॉफ़ेल ने दूसरे अंपायर असद रऊफ़ के साथ विचार-विमर्श किया और फिर इंज़माम को आउट दे दिया.

फ़ील्डिंग में बाधा पहुँचाने के कारण वनडे मैचों में इस तरह आउट होने वाले इंज़माम मात्र तीसरे खिलाड़ी ही हैं. इंज़माम के आउट होने के बावजूद पाकिस्तान की टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत पेशावर वनडे सात रनों से जीत गई थी.

दोनों देशों के बीच दूसरा एक दिवसीय मैच रावलपिंडी में शनिवार को खेला जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>