BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 फ़रवरी, 2006 को 05:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'आख़िर में तेज़ी से रन बन सकते थे'
इंज़माम उन्हें आउट दिए जाने के फ़ैसले से नाख़ुश दिखे
भारत-पाकिस्तान के बीच पेशावर में हुए रोमांचक मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है भारत अंतिम ओवरों में और तेज़ी से रन बना सकता था.

उधर पाकिस्तानी कोच बॉब वूल्मर ने कप्तान इंज़माम-उल-हक़ को फ़ील्डिंग में बाधा पहुँचाने के कारण आउट दिए जाने के फ़ैसले को सही ठहराया है.


पेशावर वनडे में नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकला और पाकिस्तान ने सात रन से जीत हासिल कर वनडे सिरीज़ में भारत से 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

'आख़िरी ओवरों का खेल'

 हम अंतिम ओवरों में जल्द ही पाँच विकट खो बैठे. आख़िरी दस ओवरों में हम कहीं ज़्यादा रन बना सकते थे
राहुल द्रविड़

मैच के बाद द्रविड़ का कहना था, "हम अंतिम ओवरों में जल्द ही पाँच विकट खो बैठे. आख़िरी दस ओवरों में हम कहीं ज़्यादा रन बना सकते थे."

उनका कहना था कि मैच जिस तरह से ख़त्म हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था क्योंकि बहुत ही कि मैच बहुत ही रोमांचक अंत की ओर बढ़ रहा था लेकिन पाकिस्तान भी अच्छा खेला.

भारतीय टीम के कप्तान का कहना था, "ये पूरी टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन था. गेंदबाज़ों ने दिल लगाकर गेंदबाज़ी की और हमारी फ़ील्डिंग अच्छी थी. हम अगले मैच में इस आत्मविश्वास के साथ जाएँगे."

उधर पाकिस्तानी टीम के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने सलमान बट और शोएब मलिक की प्रशंसा की.

'नियम समझ नहीं आता'

लेकिन सुरेश रैना के विकेट पर फेंकी गेंद को बल्ले से परे करने पर उनका कहना था, "मुझे ये नियम समझ नहीं आता. फ़ैसलाबाद में मैने गेंद छोड़ दी और मुझे आउट दिया गया. इस बार मैने गेंद पर बल्ला लगा दिया और आउट दिया गया."

संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान: 311/7 (47 ओवर)
भारत: 328 (49.4 ओवर)
नतीजा: पाकिस्तान सात रन से जीता
(डकवर्थ लुईस नियम के तहत)

लेकिन पाकिस्तानी टीम के कोच बॉब वूल्मर का कहना था, "हमनें अंपायरों और रेफ़री से बात की है और नियमों के अनुसार यदि बल्लेबाज़ जानबूझकर गेंद को रोकता है तो उसे आउट दिया जा सकता है."

उनका कहना था, "देखने की बात ये है कि ये जानबूझकर किया गया या नहीं. लेकिन मुझे लगता है कि अंपायरों का फ़ैसला सही था."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>