|
वन डे मैचों में पलड़ा भारी: इंज़माम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ का कहना है कि एक दिवसीय श्रृंखला में उनकी टीम भारी पड़ सकती है क्योंकि उनके पास बेहतर ऑलराउंडर हैं. इंज़माम ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि दोनों टीमें शुरूआत तो एक समान ही अवसरों से करेंगी लेकिन उनकी टीम का पलड़ा भारी रहेगा. उन्होंने कहा कि उनके पास शोएब मलिक, शाहिद आफ़रीदी, अब्दुल रज़्ज़ाक़ और राना नवेद जैसे खिलाड़ी हैं जो एक साथ कई भूमिकाओं में अच्छा खेल सकते हैं. इंज़माम ने कहा,"ये चारों खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ख़तरनाक और बहुउपयोगी खिलाड़ी हैं". भारत की ओर से उन्होंने वीरेंदर सहवाग को सबसे ख़तरनाक खिलाड़ी बताया. उन्होंने कहा,"सहवाग जब विकेट पर रहते हैं तो ना केवल स्कोरबोर्ड हिलता रहता है बल्कि विरोधी कप्तान और गेंदबाज़ों की सारी रणनीति धरी-की-धरी रह जाती है". इंज़माम ने उम्मीद जताई कि एक दिवसीय श्रृंखला में भी ख़ूब रन बनेंगे. उन्होंने कहा,"आज के दिन में कितना भी बड़ा स्कोर सुरक्षित नहीं है क्योंकि खेल के क़ायदे-क़ानून काफ़ी बदल गए हैं". "लेकिन मैच पर उस टीम की पकड़ अधिक हो जाएगी जो पहले खेलकर 300 या उससे अधिक रन बनाती हो". इंज़मामुल हक़ दूसरे टेस्ट मैच के समय से ही कमर दर्द से परेशान थे और तीसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे. लेकिन पेशावर में छह तारीख़ को होनेवाले मैच के लिए वो पूरी तरह फ़िट हैं. एक दिवसीय मैच का कार्यक्रम 6 फ़रवरी- पहला वनडे, पेशावर |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़ैसल इक़बाल वनडे टीम में शामिल02 फ़रवरी, 2006 | खेल बॉब वूल्मर शोएब के बचाव में उतरे02 फ़रवरी, 2006 | खेल रिटायर होने की कोई योजना नहीं:गांगुली02 फ़रवरी, 2006 | खेल आसिफ़ की भूमिका निर्णायक रही: द्रविड़01 फ़रवरी, 2006 | खेल पाकिस्तान ने टेस्ट और सिरीज़ भी जीती01 फ़रवरी, 2006 | खेल गांगुली वन डे टीम में शामिल नहीं29 जनवरी, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||