BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 04 फ़रवरी, 2006 को 20:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वन डे मैचों में पलड़ा भारी: इंज़माम
इंज़मामुल हक़
इंज़माम कमर दर्द के कारण अंतिम टेस्ट में नहीं खेल सके मगर अब वे पूरी तरह फ़िट हैं
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ का कहना है कि एक दिवसीय श्रृंखला में उनकी टीम भारी पड़ सकती है क्योंकि उनके पास बेहतर ऑलराउंडर हैं.

इंज़माम ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि दोनों टीमें शुरूआत तो एक समान ही अवसरों से करेंगी लेकिन उनकी टीम का पलड़ा भारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि उनके पास शोएब मलिक, शाहिद आफ़रीदी, अब्दुल रज़्ज़ाक़ और राना नवेद जैसे खिलाड़ी हैं जो एक साथ कई भूमिकाओं में अच्छा खेल सकते हैं.

इंज़माम ने कहा,"ये चारों खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ख़तरनाक और बहुउपयोगी खिलाड़ी हैं".

 सहवाग जब विकेट पर रहते हैं तो ना केवल स्कोरबोर्ड हिलता रहता है बल्कि विरोधी कप्तान और गेंदबाज़ों की सारी रणनीति धरी-की-धरी रह जाती है
इंज़माम उल हक़

भारत की ओर से उन्होंने वीरेंदर सहवाग को सबसे ख़तरनाक खिलाड़ी बताया.

उन्होंने कहा,"सहवाग जब विकेट पर रहते हैं तो ना केवल स्कोरबोर्ड हिलता रहता है बल्कि विरोधी कप्तान और गेंदबाज़ों की सारी रणनीति धरी-की-धरी रह जाती है".

इंज़माम ने उम्मीद जताई कि एक दिवसीय श्रृंखला में भी ख़ूब रन बनेंगे.

उन्होंने कहा,"आज के दिन में कितना भी बड़ा स्कोर सुरक्षित नहीं है क्योंकि खेल के क़ायदे-क़ानून काफ़ी बदल गए हैं".

"लेकिन मैच पर उस टीम की पकड़ अधिक हो जाएगी जो पहले खेलकर 300 या उससे अधिक रन बनाती हो".

इंज़मामुल हक़ दूसरे टेस्ट मैच के समय से ही कमर दर्द से परेशान थे और तीसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे. लेकिन पेशावर में छह तारीख़ को होनेवाले मैच के लिए वो पूरी तरह फ़िट हैं.

एक दिवसीय मैच का कार्यक्रम

6 फ़रवरी- पहला वनडे, पेशावर
11 फ़रवरी- दूसरा वनडे, रावलपिंडी
13 फ़रवरी- तीसरा वनडे, लाहौर
16 फ़रवरी- चौथा वनडे, मुल्तान
19 फ़रवरी- पाँचवाँ वनडे, कराची

हारे पर हौसला क़ायम
राहुल द्रविड़ का कहना है कि टेस्ट सिरीज़ में हार के बाद टीम का हौसला बरक़रार है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>