|
रिटायर होने की कोई योजना नहीं:गांगुली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली का कहना है कि उनकी अभी रिटायर होने की कोई योजना नहीं है. उनका कहना है कि वो ठीक खेल रहे हैं और खेलना जारी रखेंगे. एक टीवी चैनल से बातचीत में सौरभ ने कहा कि अगर टीम प्रबंधन चाहेगा तो वो पारी की शुरूआत करने को भी तैयार हैं. पाकिस्तान में अपने प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, '' मैं केवल एक टेस्ट में खेला और दोनों पारियों में मैंने 100 रन की भागीदारी बनाई. हालांकि मैं इस बात से निराश हूँ कि मैं मैच के नाजुक मोड़ पर आउट हुआ.'' गांगुली को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एक दिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी है और वो शुक्रवार को वापस भारत लौट रहे हैं. उन्होंने इन बातों का खंडन किया कि ड्रेसिंग रूम में वो अलग थलग पड़ जाते थे. गांगुली का कहना था कि ये सब अटकलबाज़ियाँ हैं. सभी लड़के मेरी कप्तानी में खेले हैं इसलिए उन्हें कोई दिक्क़त नहीं थी. सौरभ गांगुली ने कहा कि उन्होंने मैदान पर कप्तान राहुल द्रविड़ को सलाह भी दी जो कभी-कभार उन्होंने मानी. उन्होंने कहा कि पारी की शुरुआत करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है और अगर उनसे कहा गया तो वो शुरुआत करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें गांगुली वन डे टीम में शामिल नहीं29 जनवरी, 2006 | खेल दादा को फिर झटका, टेस्ट टीम से छुट्टी14 दिसंबर, 2005 | खेल सौरभ गांगुली की टेस्ट टीम में वापसी23 नवंबर, 2005 | खेल गांगुली को फिर हाथ लगी निराशा12 नवंबर, 2005 | खेल श्रीलंका के ख़िलाफ़ नई टीम घोषित14 अक्तूबर, 2005 | खेल गांगुली टीम में भी नहीं, सचिन की वापसी14 अक्तूबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||