|
श्रीलंका के ख़िलाफ़ नई टीम घोषित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले पहले दो मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. मोहाली में शुक्रवार को नई टीम की घोषणा की गई जिसमें दो नए खिलाड़ियों, एस श्रीशांत और आरपी सिंह को शामिल किया गया है. दोनों ही खिलाड़ी तेज़ गेंदबाज़ हैं. मोहम्मद कैफ़, अनिल कुंबले और लक्ष्मण को टीम से बाहर कर दिया गया है. इन मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी राहुल द्रविड़ करेंगे. ग़ौरतलब है कि सौरभ गांगुली अपनी कोहनी में चोट के कारण इस श्रंखला में शामिल नहीं किए गए हैं. श्रीलंका के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ 25 अक्तूबर से शुरू हो रही है. इस सिरीज़ में सात एकदिवसीय मैच और तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे. दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पाँच एकदिवसीय मैंचों की सिरीज़ 16 नवंबर से शुरू होगी. इन मैचों के लिए राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, वेणुगोपाल, सुरेश रैना, ढोनी, हरभजन, मुरली कार्तिक, इरफ़ान पठान, अजित अगरकर, जेपी यादव और गौतम गंभीर को टीम में शामिल किया गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||