|
आसिफ़ की भूमिका निर्णायक रही: द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ़ की भूमिका निर्णायक साबित हुई. भारत ये मैच 341 रनों से हार गया है. मैच के बाद एक पत्रकार वार्ता में राहुल द्रविड़ ने कहा, "मुझे लगता है कि जिस तरह आसिफ़ ने दोनों पारियों में नई गेंद के साथ गेंदबाज़ी की वो बेहतरीन थी." 23 वर्षीय मोहम्मद आसिफ़ ने तीसरे टेस्ट मैच में 126 रन देकर सात विकेट लिए. बुधवार को उन्होंने तीनों शीर्ष भारतीय बल्लेबाज़ों- सहवाग, लक्ष्मण और सचिन का विकेट चटकाया. आसिफ़ की गेंदाबाज़ी की तारीफ़ करते हुए द्रविड़ ने कहा, "आसिफ़ ने जिस तरह नई गेंद का इस्तेमाल किया और कीमती विकटें लीं ,उससे मैच पर बहुत असर पड़ा." पाकिस्तान टीम के कप्तान यूनुस खान ने मोहम्मद आसिफ़ की गेंदबाज़ी की तुलना ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा से की. यूनुस खान ने कहा कि आसिफ़ ने जो विकेटें लीं उससे पाकिस्तान मज़बूत स्थिति में आ गया. 'गेंदबाज़ी में भिन्नता'
गेंदबाज़ी पर टिप्पणी करते हुए युनूस खान ने कहा, "गेंदबाज़ी के मामले में पाकिस्तान के पास ज़्यादा वेरायटी थी. हमारे पास शोएब थे जिन्होंने बहुत तेज़ गेंदें फेकीं, आसिफ़ ने नई गेंद का बेहतर इस्तेमाल किया और अब्दुल रज़्ज़ाक ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया." पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि टेस्ट सिरीज़ में ये जीत, टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की स्थिति सुधारने की कोशिश में एक कदम है. जबिक भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारत ने दोनों पारियों में उतना संघर्ष नहीं किया जितना उसे करना चाहिए था. उनका कहना था,"जब हमने पहले ही दिन पाकिस्तानी टीम के छह विकेट झटक लिए थे तो हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन फिर हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की जिससे पाकिस्तान पर दबाव पड़ सके, वो भी ऐसी पिच पर जो बल्लेबाज़ी के हिसाब से बुरी नहीं थी." द्रविड़ ने कहा कि दूसरी पारी में अगर किसी भी टीम को 607 रनों का पीछा करना पड़े तो वो दबाव में आ ही जाएगी. टीम में नियमित सलामी बल्लेबाज़ न होने की सूरत में ख़ुद सलामी बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरने के बारे में द्रविड़ ने कहा कि योजना सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों को चुनने की थी. द्रविड़ ने कहा, "मैचों में सबसे अच्छा बल्लेबाज़ी क्रम बनाया गया पाकिस्तान ने ये टेस्ट सिरीज़ 1-0 से जीती है. राहुल द्रविड़ ने कहा कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में हार का असर भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सिरीज़ पर नहीं पड़ेगा. द्रविड़ का कहना था कि भारत में पिच और परिस्थितियाँ अलग होंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान ने टेस्ट और सिरीज़ भी जीती01 फ़रवरी, 2006 | खेल एकदिवसीय मैच दूरदर्शन पर भी30 जनवरी, 2006 | खेल गांगुली वन डे टीम में शामिल नहीं29 जनवरी, 2006 | खेल दूसरा भारत-पाकिस्तान टेस्ट भी ड्रॉ हुआ25 जनवरी, 2006 | खेल फ़ैसलाबाद में भी नहीं हो पाया फ़ैसला25 जनवरी, 2006 | खेल पाकिस्तान अच्छी पिच तैयार करे: द्रविड़25 जनवरी, 2006 | खेल मैच ड्रा, सहवाग-द्रविड़ रिकॉर्ड से चूके17 जनवरी, 2006 | खेल ये बहुत बुरा हुआ- सहवाग17 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||