|
एकदिवसीय मैच दूरदर्शन पर भी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही टेस्ट सिरीज़ का प्रसारण न कर पाने के बाद दूरदर्शन ने टेन स्पोर्ट्स के साथ एकदिवसीय मैचों के लिए समझौता कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को इस समझौते पर मुहर लगी और इसके साथ ही दूरदर्शन पर सभी पाँच एकदिवसीय मैचों के प्रसारण का रास्ता साफ़ हो गया है. पाकिस्तान में हो रहे इस सिरीज़ के प्रसारण के सारे अधिकार टेन स्पोर्ट्स के पास हैं और दूरदर्शन के साथ कोई समझौता न हो पाने के कारण दूरदर्शन टेस्ट मैचों का प्रसारण नहीं कर पाया. भारत के सरकारी टेलीविज़न दूरदर्शन के इस फ़ैसले से दूरदराज़ में रहने वाले वो करोड़ों लोग मैच का सीधा प्रसारण देखने से वंचित हो गए जिनके पास केबल टेलीविज़न की सुविधा नहीं है. न्यायमूर्ति अशोक भान की अदालत में सोमवार को दूरदर्शन ने टेन स्पोर्ट्स को 15 करोड़ रुपए प्रसारण फ़ीस देना स्वीकार कर लिया. अदालत ने कहा है कि दूरदर्शन नौ फ़रवरी तक सुप्रीम कोर्ट में ये राशि जमा कर दे. प्रसारण के अधिकार के साथ शर्त रखी गई है कि दूरदर्शन मैच के साथ प्रसारित होने वाले टेन स्पोर्ट्स के सारे विज्ञापनों का भी प्रसारण करेगा. इन विज्ञापनों से होने वाली आय में दूरदर्शन का कोई हिस्सा नहीं होगा. इसके अलावा दूरदर्शन को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसके सिग्नल भारत से बाहर, ख़ासकर मध्यपूर्व के देशों में न जाएँ. पहले मैच में तो टेलीविज़न के अलावा रेडियो के अधिकार भी नहीं मिले थे लेकिन बाद में आकाशवाणी ने रेडियो कमेंट्री के लिए समझौता कर लिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत-पाक टेस्ट मैच दूरदर्शन पर नहीं10 जनवरी, 2006 | खेल क्रिकेट मैच प्रसारण के लिए नया आदेश21 अक्तूबर, 2005 | खेल दूरदर्शन पर दिखाए जाएँगे क्रिकेट मैच24 फ़रवरी, 2005 | खेल दूरदर्शन को मिले प्रसारण अधिकार04 अक्तूबर, 2004 | खेल खेल क्रिकेट का या पैसे का07 मार्च, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||