|
बॉब वूल्मर शोएब के बचाव में उतरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर के 'बोलिंग एक्शन' पर उठे विवाद में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर शोएब के बचाव में उतर आए हैं. हाल में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच ग्रेग चेपल ने एक भारतीय टीवी चेनल से कहा था, "उनके बोलिंग एक्शन से अंदाज़ा लगाना काफ़ी मुश्किल हैं. कई बार लोग हैरान हो जाते हैं. मैने देखा है कि कई लोगों को उनकी गेंद जा लगी है, यहाँ तक कि सचिन तेंदुलकर को भी." लेकिन पाकिस्तानी टीम के कोच बॉब वूल्मर ने बीबीसी को बताया, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार उनसे दोबारा पूछताछ नहीं हो सकती है." पाकिस्तान ने हाल में भारत के ख़िलाफ़ तीसरा क्रिकेट टेस्ट जीता है और शोएब ने उस मैच में तीन विकेट लिए थे. वे दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं और उन्हें वर्ष 1999 में उनके बोलिंग एक्शन पर संदेह की वजह से निलंबित किया गया था. लेकिन बाद में फ़ैसला ये हुआ कि उनके बोलिंग एक्शन में कुछ ग़लत नहीं है. लेकिन भारतीय कोच ग्रेग चेपल का कहना है कि उनके बोलिंग एक्शन की दोबारा जाँच होनी चाहिए. उनका कहना है, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पास सॉफ़्टवेयर है जिससे वे बोलिंग एक्शन की जाँच करते हैं और जो भी ख़िलाड़ी इस उच्च स्तर पर खेलते हैं उनकी जाँच होनी चाहिए." लेकिन इस क्षेत्र के विशेषज्ञ ब्रूस इलियट, जिन्होंने शोएब और मुरलीधरन के बोलिंग एक्शन की जाँच की है, कहते हैं कि दोबारा जाँच से कुछ फ़ायदा नहीं होगा. उधर पाकिस्तानी टीम के कोच बॉब वूल्मर का कहना था, "इस तरह से टेस्ट मैच के दौरान इस मुद्दे को उठाना निराशाजनक है ये उस ख़िलाड़ी के साथ न्याय नहीं करता." | इससे जुड़ी ख़बरें प्रसारण अधिकार मामले पर स्थगनादेश02 मई, 2005 | खेल मुझे पता है मुझे क्या करना है : सचिन28 अप्रैल, 2005 | खेल वनडे टीम में वापसी को उत्सुक लक्ष्मण28 अप्रैल, 2005 | खेल डीन जोंस का नाम भी चर्चा में26 अप्रैल, 2005 | खेल इंज़माम को भारत में जीत का तोहफ़ा25 अप्रैल, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||