|
हार के बावजूद हौसला क़ायमः द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि पाकिस्तान के हाथों टेस्ट श्रृंखला में हार के बावजूद एक दिवसीय श्रृंखला के लिए टीम के हौसले पस्त नहीं हुए हैं. राहुल द्रविड़ ने कराची में पत्रकारों से कहा,"जब आप पाकिस्तान के विरूद्ध खेल रहे होते हैं तो आपको हौसला लाने की आवश्यकता नहीं होती, वो आपमें पहले से ही होता है". द्रविड़ ने कहा,"हार के बाद जब आप पोस्ट मॉर्टम करते हैं तो आप ग़लतियों से काफ़ी कुछ सीखते हैं". भारतीय कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम अभी काफ़ी युवा है और आगे चलकर और अच्छा करेगी. कराची में भारत को पाकिस्तान के हाथों तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 341 रनों से हार मिली थी जिसके साथ ही भारत 1-0 से सिरीज़ भी हार गया. टेस्ट सिरीज़ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पाँच एक दिवसीय मैच होने हैं. पहला मैच छह फ़रवरी को पेशावर में होना है. तैयारी राहुल द्रविड़ ने कहा कि एक दिवसीय मैचों में वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर पारी की शुरूआत करेंगे. द्रविड़ ने कहा,"हम सचिन और सहवाग के साथ पहले भी पारी शुरू कर चुके हैं और हमारे पास गौतम गंभीर भी हैं". एक दिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम में टेस्ट श्रृंखला की टीम में रखे गए अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण, सौरभ गांगुली, पार्थिव पटेल और वसीम जाफ़र को जगह नहीं दी गई है. उनकी जगह मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, स्पिनर मुरली कार्तिक और तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत को टीम में रखा गया है. पाकिस्तान की ओर से कप्तान इंज़माम-उल-हक़ कमर के दर्द उबर चुके हैं और एक दिवसीय मैचों मे वही कमान संभालेंगे. पाकिस्तान ने पहले वन डे के लिए टीम में ऑलराउंडर शोएब मलिक और फ़ैसल इक़बाल को शामिल किया है. एक दिवसीय मैच का कार्यक्रम 6 फ़रवरी- पहला वनडे, पेशावर | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ैसल इक़बाल वनडे टीम में शामिल02 फ़रवरी, 2006 | खेल बॉब वूल्मर शोएब के बचाव में उतरे02 फ़रवरी, 2006 | खेल रिटायर होने की कोई योजना नहीं:गांगुली02 फ़रवरी, 2006 | खेल आसिफ़ की भूमिका निर्णायक रही: द्रविड़01 फ़रवरी, 2006 | खेल पाकिस्तान ने टेस्ट और सिरीज़ भी जीती01 फ़रवरी, 2006 | खेल गांगुली वन डे टीम में शामिल नहीं29 जनवरी, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||