|
फ़ैसल इक़बाल वनडे टीम में शामिल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कराची टेस्ट में शानदार शतक जमाने वाले फ़ैसल इक़बाल को भारत के ख़िलाफ़ पहले तीन एक दिवसीय मैचों के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है. लेकिन तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद समी और स्पिनर दानिश कनेरिया को 16 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. पहला एक दिवसीय मैच छह फरवरी को पेशावर में खेला जाएगा. कराची टेस्ट की दूसरी पारी में फ़ैसल इक़बाल ने अपने टेस्ट जीवन का पहला शतक लगाया था और दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी अब्बास ज़ैदी ने बताया, "एक दिवसीय मैचों को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने 16 सदस्यीय टीम का चुनाव किया है. बैठक में कप्तान भी मौजूद थे." अब्बास ज़ैदी ने बताया कि फ़ैसल इक़बाल के मौजूदा फ़ॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया है. कप्तान इंज़माम-उल-हक़ को टीम में शामिल किया गया है. पीठ में चोट के कारण कराची टेस्ट में वे नहीं खेल पाए थे. अपने पिता की मौत के कारण कराची टेस्ट में नहीं खेल पाए शोएब मलिक को वनडे मैचों के लिए चुना गया है जबकि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेल चुके यासिर अराफ़ात को भी टीम में जगह मिली है. एक दिवसीय टीम इंज़माम-उल-हक़ (कप्तान), यूनुस ख़ान, मोहम्मद यूसुफ़, अब्दुल रज़्ज़ाक़, शोएब अख़्तर, शाहिद अफ़रीदी, शोएब मलिक, कामरान अकमल, अरशद ख़ान, सलमान बट, राणा नवीद उल हसन, इमरान फ़रहत, फ़ैसल इक़बाल, उमर ग़ुल, मोहम्मद आसिफ़ और यासिर अराफ़ात | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तरप्रदेश ने पहली बार रणजी ट्रॉफ़ी जीती02 फ़रवरी, 2006 | खेल बॉब वूल्मर शोएब के बचाव में उतरे02 फ़रवरी, 2006 | खेल जीत में आसिफ़ की निर्णायक भूमिका: द्रविड़01 फ़रवरी, 2006 | खेल भारत-पाक के बीच 'लाहौर खेल' स्थगित01 फ़रवरी, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया में 'रंगभेदी टिप्पणी' की जाँच31 जनवरी, 2006 | खेल एकदिवसीय मैच दूरदर्शन पर भी30 जनवरी, 2006 | खेल गांगुली वन डे टीम में शामिल नहीं29 जनवरी, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||