|
ऑस्ट्रेलिया में 'रंगभेदी टिप्पणी' की जाँच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट प्रशंसकों के कथित रंगभेदी व्यवहार की जाँच के लिए भारत के सॉलिसिटर जनरल गुलाम वाहनवती को नियुक्त किया है. दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका के खिलाड़ियों का कहना है कि वे ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट मैच देखने आए दर्शकों की रंगभेदी टिप्पणी का शिकार हो रहे हैं. इस समय ऑस्ट्रेलिया में तीन देशों की वीबी सिरीज़ चल रही है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के साथ दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका की टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैल्कम स्पीड ने कहा है कि आईसीसी इस समस्या को ख़त्म करने को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, "जिस तरह खिलाड़ियों को रंगभेदी टिप्पणी का सामना करना पड़ रहा है उससे सभी दुखी हैं. हो सकता है यह कुछ लोगों का काम हो. लेकिन इससे ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट पर ग़लत असर हो रहा है." शिकायत दक्षिण अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के दौरान रंगभेदी टिप्पणी के बारे में आधिकारिक रूप से शिकायत की है जबकि श्रीलंका ने वीबी सिरीज़ के दौरान इस तरह की टिप्पणियों की बात कही है.
गुलाम वाहनवती ने 2004 में ज़िम्बाब्वे में कथित रंगभेद की जाँच की थी. वे अब ऑस्ट्रेलिया जाएँगे और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों और आईसीसी अधिकारियों से बात करेंगे. वाहनवती एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबोर्न, पर्थ और सिडनी के ग्राउंड स्टाफ़ से भी मुलाक़ात करेंगे जहाँ इस तरह के आरोप लगे हैं. उसके बाद वे दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका जाकर खिलाड़ियों से भी बातचीत करेंगे. हाल की घटनाओं के बाद दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया था. लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड चाहते हैं कि अधिकारियों को इतना अधिकार हो कि वे ऐसे लोगों के मैच देखने आने पर पाबंदी लगा सकें और उन पर भारी जुर्माना भी लगा सकें. दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जेराल्ड मयोला ने सोमवार को चेतावनी दी थी कि अगर रंगभेद के आधार पर खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार होते रहे, तो भविष्य में दक्षिण अफ़्रीका अपना ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द कर सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ैसल का शतक, मुश्किल में भारत 31 जनवरी, 2006 | खेल एकदिवसीय मैच दूरदर्शन पर भी30 जनवरी, 2006 | खेल आनंद ने रिकॉर्ड पाँचवीं बार ख़िताब जीता30 जनवरी, 2006 | खेल कड़े संघर्ष से फ़ेडरर ने ख़िताब जीता29 जनवरी, 2006 | खेल गांगुली वन डे टीम में शामिल नहीं29 जनवरी, 2006 | खेल 'मैं सचिन को अपना आदर्श मानता हूँ'28 जनवरी, 2006 | खेल मोरेज़्मो ने पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीता28 जनवरी, 2006 | खेल इंग्लैंड क्रिकेट टीम में पहले सिख खिलाड़ी27 जनवरी, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||